संगत – पंगत, चित्रगुप्त पीठ, कायस्थ पाठशाला, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मिशन 2 करोड़ चित्रांश, अंतरराष्ट्रीय कायस्थ संघ सहित प्रयासरत सभी संगठन साधुवाद के पात्र
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने कहा कि कायस्थों में आ रही जागृति से अभिभूत हूं और कायस्थ संगठनों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करनी भी उचित ही जान पड़ रही है, जहां एक ओर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव जी द्वारा एक अच्छी टीम तैयार करने की कोशिश दिन – प्रतिदिन हो रही है वहीं चित्रगुप्त पीठ द्वारा किये जाने वाले कार्य भी प्रशंसा की श्रेणी में है और कायस्थ पाठशाला द्वारा कायस्थ समागम की तैयारी हेतु दिन – प्रतिदिन की जा रही कोशिश भी काबिल – ए – तारीफ महसूस हो रही है और संगत – पंगत के कार्यक्रम भी कायस्थों की एकता में चार चांद लगा रहे हैं चाहे वह चित्रगुप्त पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर सच्चिदानंद पशुपति द्वारा निकाली जा रही है यात्रा हो या माननीय पूर्व सांसद कायस्थ शिरोमणि द्वारा निकाली जा रही जनजागरण यात्रा हो जो कायस्थों सहित देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है।
आज राज्यों के जिले – जिले में निकाली जा रही है यात्रा से जहां एक ओर सर्व समाज परब्रह्म स्वरुप श्री चित्रगुप्त से परिचित हो रहा है वहीं उसकी महिमा को भी जानने और समझने की कोशिश कर रहा है और इसमें चित्रांश भाई – बहनों द्वारा दिखाई गई सहभागिता उनकी एकता की दिशा में सही कदम ही मानी जाएगी और इसके लिये सभी साधुवाद के पात्र हैं।
इसे मैं पिछले 5 सालों से किये जा रहे प्रयास की नतीज़ा ही मानी जा सकती है लेकिन ये एक शुरुआत है और इसकी पड़ाव कहां होगी? ये अवश्य ही जल्द ही परिलक्षित होगी और लक्ष्य को हासिल करने में निश्चित रूप से मील की पत्थर साबित होगी और कहते हैं कि जहां चाह वहां राह और ये चाह कायस्थों में दिखनी शुरू हो गई है और इसे समाज के लिए अच्छी संकेत ही मानी जा सकती है।
दो यात्रा तो अबाध गति से चल ही रही है लेकिन लखनऊ में कायस्थ समागम के अंतर्गत यदि सभी का कायस्थों सहित कायस्थ संगठनों की जुटान हो तो ये सोने पर सुहागा वाली बात होगी जिसकी तैयारियों में जोर – शोर से कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा और राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एंव मेंबर इंचार्ज कायस्थ पाठशाला आनंद प्रकाश श्रीवास्तव जी लगे हुए हैं।
इस तरह से राष्ट्रीय स्तर डॉ अनूप श्रीवास्तव जी की टीम, महामण्डलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति चित्रगुप्त पीठाधीश्वर जी की टीम, कायस्थ पाठशाला की ओर से डॉ सुशील कुमार सिन्हा जी की टीम और सबसे महत्वपूर्ण संगत पंगत की ओर से आर. के. सिन्हा जी की टीम द्वारा की जा रही कोशिश अति प्रशंसनीय ही जान पड़ रही है जो निश्चित रूप से मुझे अभिभूत कर रही है। जय श्री चित्रगुप्त, जय कायस्थ, जय हिंद
Post Views: 63