कायस्थ समागम कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कायस्थ पाठशाला के संस्थापक मुन्शी काली प्रसाद कुलभाष्कर जी को आमंत्रण कार्ड समर्पित किया गया
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
लखनऊ (उत्तरप्रदेश) – भारतीय संस्कार को अंगीकार करते हुए कल कायस्थ पाठशाला,लखनऊ इस्टेट के मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर सभागार में दिनांक 8 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ समागम आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर जी के चरणों को नमन करते हुए और श्री चित्रगुप्त को हृदय से याद करते हुए सर्व प्रथम आमंत्रण मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर जी को दिया और इस तरह सभी को आमंत्रण भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने टीम बनकर शहर – शहर व लखनऊ के विभिन्न मोहल्लों एवं ऑफिसों में जाकर लोगों को आमंत्रण कार्ड देकर आगामी 8 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ समागम में भारी से भारी संख्या में शामिल होने की अपील करेंगे।
– आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, मेंबर इंचार्ज कायस्थ पाठशाला, लखनऊ ।
Post Views: 100