आज पूर्व सांसद श्री आलोक संजर के छोटे चिरंजीव चित्रांश अर्पित लॉ ग्रेजुएट हो गयेl
20 जुलाई को उन्हें संस्कार धानी जबलपुर के “धर्मशास्त्र नेशनल लॉ कालेज” से डिग्री अर्पित की ।
आलोक संजर ने अपने दैनिक विचार प्रवाह में लिखा कि जीवन का बहुत सारा समय कोर्स की किताबों के साथ रहा, आज इस दौर से बाहर आकर वास्तविक “जीवन पुस्तक” से वास्ता बनाने की शुरुआत होने जा रही है, अब असली काबिलियत के नज़दीक स्वयं के जीवन को ले जाने का क्रम प्रारंभ होगा। समय अपनी गति से चलता रहा – पाँच वर्ष पहले हम और किरण अर्पित का कॉलेज और हॉस्टल मे एडमिशन करवाने आये थे और आज बेटे के आग्रह पर उस क्षण के साक्षी बनेंगे जब वह डिग्री ले रहा होगा। अर्पित बेटे को आशीर्वाद सहित उसके जीवन में उजियारा ही उजियारा हो – इसी कामना के साथ शुभकामनाएँ l
डिग्री मिलने पर उनके बड़े भाई अनंत संजर ने अपनी फेसबुक वाल पर इस पंक्तियों से बधाई दी l
तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतलाके,
पाते हैं जग से प्रशस्ति अपना करतब दिखलाके,
हीन मूल की ओर देख जग गलत कहे या ठीक,
वीर खींचकर ही रहते हैं इतिहासों में लीक..
शाबाश अर्पित संजर चरैवेति चरैवेति….
Post Views: 215