जब जागो तभी सवेरा, कायस्थों 12 जनवरी को दिल्ली में डालो डेरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जब जागो तभी सवेरा 12 को कायस्थों दिल्ली में डालो डेरा – अजीत सिन्हा
नई दिल्ली – युग प्रवर्तक सनातन धर्म ध्वजा वाहक स्वामी विवेकानंद और आध्यात्मिक गुरु महर्षि योगी जी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाली जन्म जयंती समारोह जो कायस्थ – उत्सव के रूप में नई दिल्ली के 15 जनपथ स्तिथ डॉ अम्बेदकर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में मनाई जा रही है और उसमें कायस्थों को बड़ी संख्या में भाग लेने हेतु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी और मिशन 2 करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने कायस्थों को 12 जनवरी के कार्यक्रम में दिल्ली पहुंचकर भाग लेने हेतु आव्हान किया। ताकि कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो और कायस्थों के बीच कायस्थ एकता की शंखनाद हो।
विदित हो कि कायस्थों की समाज राजनीतिक शून्यता की ओर बढ़ रही है जिससे समाज में एक चिंता की लहर दौड़ रही है कि यदि अब एकीकृत हो अपनी संख्या बल नहीं दिखाई तो भाजपा सहित अन्य दल कायस्थ उम्मीदवारों को टिकट देने से परहेज करेंगे। जो कि समाज के लिए किसी भी सूरत में ठीक नहीं है इसलिये पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव ने कायस्थों के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सहयोगी संगठनों को साथ लेकर संवर्द्धन की बीडा को उठाया है और कार्यक्रम कर कायस्थों के जुटान हेतु अपनी टीम के साथ प्रयत्नशील हैं और इस बार नई दिल्ली में कायस्थों की जुटान एक नई कहानी लिखने को तैयार है जिसका एहसास सत्ता वर्ग के साथ विपक्ष को भी होगा और कायस्थों के पर कतरने की कोशिश अब किसी भी हालत में कामयाब नहीं होगी। इसलिए सभी कायस्थों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में 12 जनवरी को दिल्ली पहुंचकर कायस्थ एकता की मिसाल पेश करें ।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें