हास्य – व्यंग के कलाकार चित्रांश दीपू श्रीवास्तव कायस्थ रत्न से होंगे सम्मानित
अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – बीते दिनों मुंबई में पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में पौपलीन पार्क रेस्त्रां, मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र के पदाधिकारियों की मीटिंग में सिने जगत के हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव जो दिवंगत हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव जी के भाई हैं ने मुंबई स्तिथ मीटिंग में पहुंचकर न केवल मीटिंग की गरिमा और शोभा को बढ़ाई अपितु वहां पहुंचकर उन्होंने कायस्थ एकता के प्रति अपनी सम्वेदनशीलता भी जाहिर की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के निमंत्रण पर वे आहूत 12 जनवरी के कायस्थ उत्सव में जो स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी जी के जन्मदिन पर आयोजित हो रही है में शामिल होने की सहमती प्रदान की और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दीपू श्रीवास्तव जी को ‘कायस्थ रत्न’ की उपाधि से उन्हें सम्मानित हेतु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से अपनी पहली घोषणा कर अपनी कायस्थ प्रेम को जाहिर कर दी है।