अधिकारी – पदाधिकारी मिलें कायस्थों से, धरातल पर करें काम, सफल करें 12 जनवरी के आहूत कार्यक्रम को, स्वतः होगी नाम – डॉ अनूप श्रीवास्तव
नई दिल्ली – पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी अधिकारियों – पदाधिकारियों सहित जुड़े सभी संगठनों के माननीयों से भी आग्रह कि है कायस्थों की भीड़ के जुटान हेतु अपने बंद कमरे से बाहर निकल स्वजनों से मिलें – जुलें और उन्हें आहूत कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित करें ताकि कायस्थ एकता की दर्शन सर्व समाज के साथ सत्ता वर्ग सहित विपक्ष को भी हो क्योंकि आज जोर संख्या बल की है और संख्या प्रदर्शन के आधार पर ही विधायिका और संसदीय सीट किसी भी समाज या वर्ग के लोंगो को दी जाती है।
आगे जो भी अधिकारी – पदाधिकारी या बंधु स्वतः संज्ञान लेते हुए कायस्थ एकता प्रदर्शन के लिए काम कर रहे हैं और स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी जी के जयंती को सफल बनाने हेतु जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं उन सभी के प्रति राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते आभार प्रकट करता हूं और सभी के मंगलमय जीवन का कामना करते हैं और यहां पर यह भी विदित हो कि एकता स्थापित हेतु की गई काम आज नहीं कल अवश्य ही रंग लाएगी और इसमें सभी को अपने समय के साथ – साथ धन बल की भी आहुति देनी है क्योंकि यह काम समाज के संवर्द्धन का है और इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये।