नई दिल्ली स्थित 12 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महासचिव के. के. श्रीवास्तव ने बड़ोदरा में और बॉबी सक्सेना ने मुरादाबाद में की बैठक – अजीत सिन्हा
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ कुल गौरव डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के दिशानिर्देश तथा राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में 29.12.2024 को बड़ोदरा जिला में प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, श्री लोकेन्द्र श्रीवास्तव , नीलेश श्रीवास्तव तथा अन्य वही महिला शक्ति में श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में चित्रांशों ने बैठक में भाग लिया।
इस बैठक में सबसे पहले राष्ट्रीय महासचिव के. के. श्रीवास्तव जी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि 12 जनवरी कायस्थ महोत्सव 2025 को अधिक से अधिक चित्रांशो को दिल्ली चलना है क्योंकि यह आयोजन सिर्फ कायस्थ महा सभा का नहीं है पूरे कायस्थ समाज का है जिनका दिल से अभिनंदन करते हैं।उन्होंने आगे कहा कृपया अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। इसके अलावा दिनांक 5 जनवरी 2025 वडोदरा के अखिल भारतीय महासभाके परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे वड़ोदरा के चित्रांश जुड़ेंगे। महिला तथा बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विचार गोष्ठी तथा गेम्स भी खेले जाएंगे। जिससे इस कार्यक्रम को यादगार बनाया जा सके।आज की बैठक में पुनः एक बार 12 जनवरी के लिए सभी को आने की अपील करते हुए राष्ट्रीय महासचिव श्री के. के. श्रीवास्तव जी ने कहा कि जैसे अपने घर में शादी हो उस तरीके से हर काम छोड़कर जैसे लगा जाता है वैसे उस दिन लग जाना है।सभी ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प लेकर हल्के जलपान के साथ बैठक की समाप्ति हुई।
वहीं उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में महासचिव बॉबी सक्सेना ने 12 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्थानीय कायस्थों के साथ जिलाध्यक्ष मुरादाबाद अनूप भटनागर जी के प्रतिष्ठान पर बैठक की जहां प्रदेश महासचिव प्रदीप श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष युवा अजय सक्सेना, मीडिया प्रभारी सत्यम भटनागर जी और जिला उपाध्यक्ष की भी उपस्थिति रही।