कायस्थों के सर्वांगीण विकास में लगे सभी संगठन व कायस्थ मित्र – महोदय ध्यान दें-
महोदय,
आप सभी को विदित हो कि दिनांक 30 जून 2024 को रोहतास जिले के अमियावर गाँव के अतुल उर्फ आदित्य उर्फ आदि श्रीवास्तव की हत्या स्थानीय बालू माफिया गाँधी चौधरी और उसके शूटरों द्वारा की गई है और अभी तक केवल एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई और मुख्य अपराधी गांधी चौधरी और उसके अन्य शूटर और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और इसके पीछे बिहार सरकार और उनके अधिकारियों की नाकामी के साथ अपराधियों से सांठ-गांठ की सूचना भी प्राप्त हो रही है और प्रशासन के पास कुर्की – जप्ती की ऑर्डर आने के बाद भी उसकी कार्यवन्यन नहीं की जा रही है जिससे भुक्तभोगी परिवार को न्याय और मुआवजा मिलने में विलंब हो रही है इसलिए शासन – प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु आगामी शनिवार दिनांक २७.०७.२०२४ को पटना में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से एक रैली सहाय सदन बेली रोड से मुख्यमंत्री आवास, पटना, बिहार के लिये निकाली जा रही है जिसमें देश के सभी कायस्थों सहित सभी कायस्थ संगठनों के प्रतिनिधियों /नेतृत्वकर्ताओं की उपस्थिति मुझे अनिवार्य रूप से प्रतीत हो रही है क्योंकि एकता में ही बल है और इस एकीकृत बल का प्रयोग यदि अपने समाज के लोगों को इन्साफ दिलाने में प्रयोग की जाये तो इसका परिणाम सुखद ही निकलेगा और भुक्तभोगी परिवार को न्याय दिलाने में कारगर सिद्ध होगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस धरातल पर होने वाली प्रदर्शन में उपस्थित होकर मुझे कृतार्थ करें और अपनी कायस्थ एकता की परिचय दें।
निवेदक
डॉ. अनूप श्रीवास्तव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, 5680/80-81
प्रतिलिपि
1. महामंडलेश्वर आचार्य जी – चित्रगुप्त पीठ
2. संगत – पंगत – माननीय आर. के. सिन्हा जी
3. माननीय सुबोध कांत सहाय जी
4. पंकज जी – कायस्थ वाहिनी
5. चक्रपाणि महाराज जी – हिन्दू महासभा
6. राजीव रंजन जी – ग्लोब कायस्थ कॉन्फ्रेंस
7. वेद आशीष श्रीवास्तव – सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था
8. डॉ शक्ति श्रीवास्तव जी – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट
9. रविशंकर प्रसाद जी – सांसद, पटना साहिब
10. नितिन नवीन जी – मंत्री, बिहार सरकार
11. अरुण सक्सेना जी – मंत्री, उत्तर प्रदेश
12. आकाश सक्सेना जी – विधायक, रामपुर, उत्तर प्रदेश
13. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जयपुर
14. अनिल कर्ण और राजेंद्र कर्ण जी – मिशन 2 करोड़ चित्रांश
15. सभी वैसे छूटे नेतृत्वकारी मित्र और उनके संगठन आदि
16. विश्वास सारंग जी, आलोक संजर जी
17. सिद्धनाथ सिंह जी18. ओम माथुर जी
19.सुनील शास्त्री जी आदि20. अशोक सिन्हा जी – राष्ट्रीय सचिव, मुंबई महानगर, भाजपा
पटना चलो – पटना चलो – 27 जुलाई को पटना चलो
मिलकर लड़ेंगे, एकीकृत होकर लड़ेंगे
न्याय की लड़ाई, अपने स्वाभिमान की लड़ाई।
हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है
कायस्थ एकता जिंदाबाद
Post Views: 151