अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने भरी हुंकार, न्याय लेकर रहेंगे नीतीश सरकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


27 जुलाई को पटना चलो कार्यक्रम
नई दिल्ली – अतुल उर्फ आदित्य उर्फ आदि श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव जो पूर्व प्रधान आयुक्त, भारत सरकार, आई. आर. एस. हैं ने अपनी कमर कस ली है और 27 जुलाई को जुल्म के प्रतिकार और भुक्तभोगी परिवार को न्याय दिलाने हेतु पटना चलो का आह्वान देश के प्रत्येक कायस्थों से किया है ताकि गूंगी – बहरी सरकार को कायस्थों की आवाज का एहसास हो सके और इसके लिए उस दिन सहाय सदन पटना, बिहार से एक रैली निकाली जाएगी जो मुख्यमंत्री, बिहार आवास तक जायेगी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर वापस लौट जाएगी। उस दिन कायस्थों पर हुये जुल्म की फेहरिस्त उन्हें सौंपी जाएगी और न्याय देने के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सभा विराम लेगी।
इसलिये प्रदर्शन के दिन संख्या बल का होना अति आवश्यक है और इस हेतु बिहार के अध्यक्ष को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुये उन्हें भीड़ जुटाने का प्रयास करना चाहिये और प्रशासन से अनुमति प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रयास करनी चाहिये और सभी कायस्थ अपनी उपस्थिति दर्ज करा परिजनों के हाथ को मजबूत करनी चाहिए और अपनी एकता शक्ति की प्रदर्शन करनी चाहिए इसलिये डॉ अनूप श्रीवास्तव ने सभी कायस्थों व सभी कायस्थ संगठनों से ये आव्हान किया है कि वे एक छतरी के नीचे आकर न्याय की लड़ाई में साथ दें और हुये अन्याय – अत्याचार – जुल्म का प्रतिकार करें। इसलिये पटना चलो कार्यक्रम की सार्थकता के लिए लड़कर लेंगे, एकता से लेंगे लेकिन न्याय लेकर रहेंगे की भावना को अंगीकार करने की जरूरत सभी कायस्थों को है जो समाज आवाज नहीं उठाता है वह धीरे-धीरे मिट जाता है इसलिये अब समय आ गया है कायस्थ अपनी एकता को प्रदर्शित कर पटना चलो कार्यक्रम को सफल करें।
1
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता