जन – जन की यही पुकार अतुल उर्फ आदि श्रीवास्तव के परिजनों को न्याय दो नीतीश सरकार – अजीत सिन्हा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले दिवंगत अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदि हत्याकांड में न्याय की मांग बिहार सरकार से की है और इस आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार की शासन – प्रशासन की खास्ता हालत पर अपनी चिंता जाहिर की है जहां हत्याओं की दौर थम नहीं रही है और इन्हीं हत्याओं की दौर में 20 दिन पूर्व अमियावर गाँव के जिम संचालक अतुल श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव उर्फ आदि की गोली मारकर नृशंस हत्या की गई है और अभी तक मुख्य अपराधी गाँधी चौधरी उसके गुर्गे और परिजन प्रशासन के शिकंजे से दूर है क्योंकि उसे कतिपय नेताओं और पुलिस अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है और कुर्की – जप्ती के आदेश प्राप्ति के बाद भी उसकी कार्यान्वयन नहीं होना ये दर्शाती है पुलिस महकमा अपराधियों से मिला हुआ है और कतिपय नेताओं के दबाब में प्रशासनिक महकमा काम कर रही है जो कि स्वस्थ समाज के लिए घातक है और रक्षक ही अपराधियों की बचाव करने लगे फिर न्याय की आशा किससे की जा सकती है? ये एक यक्ष प्रश्न है जिसकी जवाब बिहार सरकार के साथ उसकी प्रशासनिक महकमे को भी देनी होगी।
अपुष्ट सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रोहतास एस. पी. से अपराधियों की सांठ-गांठ और कतिपय नेताओं के दबाब की वज़ह से अपराधियों की गिरफ्तारी और कुर्की – जप्ती के आदेश की अवहेलना की जारी है और देरी होने से परिजनों के साथ स्थानीय नागरिकों में रोष बढ़ती जा रही है जिससे एक आन्दोलन की रूपरेखा तैयार हो रही है और इसका परिणाम भुगतने के लिये शासन – प्रशासन को तैयार रहनी चाहिए यदि अगले 48 घंटों में अपराधियों की गिरफ्तारी या कुर्की – जप्ती के आदेश की पालन नहीं की जाती है तो लोग इस हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे और घेरा डालो डेरा डालो की स्तिथि भी बन सकती है इसलिये स्थानीय प्रशासन को इसे चेतावनी के रूप में स्वीकार करनी चाहिए और इससे बचनी है तो वे अगले 48 घंटों में अपराधियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चत करें या अपराधियों पर दबाब बनाने के लिए उनके घर को कुर्क करें नहीं तो राजधानी पटना, बिहार में एक कैंडल मार्च अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले सहाय सदन, पटना से मुख्यमंत्री आवास पटना तक प्रतिकार मार्च अगले शनिवार दिनांक 27 जुलाई 2024 को निकाली जाएगी और मुख्यमंत्री को त्वरित न्याय हेतु ज्ञापन सौंपी जाएगी जिसमें सभी कायस्थ संगठन के लोंगो के साथ बिहार के सर्व समाज की आम जनता और चित्रांश सांसद व विधायक भी शामिल हो सकते हैं।और इस आशय की सहमति डॉ अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से प्राप्त हो चुकी है जिसमें दिल्ली से पूर्व प्रधान आयुक्त और महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं डॉ अनूप श्रीवास्तव एवं ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव अशोक श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अवश्य ही शामिल होंगे और इसके लिये उन्होंने बिहार के साथ देश के प्रत्येक कायस्थों को पटना चलने का आह्वान किया है और कायस्थों पर हुये जुल्म की ये लड़ाई अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अंतिम दम तक लड़ेगी जिसमें बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा और उनकी पूरी टीम शामिल रहेगी।
हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, आदि के परिजनों को न्याय दो, न्याय दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो नीतीश सरकार।
1
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता