चित्रांशी वूमेन विंग्स द्वारा मनाया गया महिला दिवस
__________________
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम को प्रकट करते हुए महिलाओं के प्रति आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियां एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष में उत्सव के तौर पर प्रतिवर्ष हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी के अंतर्गत 8 मार्च शनिवार 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर चित्रांश वेलफेयर सोसायटी, पुष्कर रोड अजमेर की ही प्रमुख शाखा चित्रांशी वूमेन विंग्स द्वारा बधिर विद्यालय वैशाली नगर, अजमेर पर केक काट कर मनाया गया।
संस्था के सचिव श्री सुमनेश माथुर ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु तथा महिलाओं व बेटियों को अपने स्वयं की सुरक्षा करने हेतु सेल्फ डिफेंस, तथा गुड टच बेड टच के के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत संयोजिका श्रीमती प्रतिमा माथुर द्वारा गणेश वंदना व मां सरस्वती का पूजन करके इतनी शक्ति हमें दे तू दाता गाकर की गई। योग स्पेशलिस्ट डॉ श्रीमती मंजरी कुलश्रेष्ठ द्वारा प्राणायाम तथा को योग कराया गया।
प्रवक्ता श्री सुनील माथुर ने बताया कि इस दिन समिति की महिलाओं द्वारा बधिर बच्चियों के साथ मिलकर कई प्रकार के खेलकूद जैसे चम्मच रेस, क्विज तथा फाग उत्सव का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
तत्पश्चात प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बच्चियों को महिलाओं द्वारा पुरस्कार तथा नाश्ता वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद माथुर ने सभी का आभार प्रकट किया।
चित्रांशी विमेन विंग्स द्वारा महिला दिवस मनाया गया
- Ajeet Sinha
- March 9, 2025
- 5:31 pm
- No Comments
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Ajeet Sinha
अजीत सिन्हा, कवि, लेखक, पत्रकार, रचनाकार, समाज व राष्ट्र सेवक है l आप संपादक, भारत - कायस्थ न्यूज़, कार्यकारी सम्पादक - कायस्था चेतना सप्ताहिक समाचार पत्र एवं दैनिक आपकी आवाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - कायस्था फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का दायित्व भी निभा रहे है l