नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सचिव मीडिया कोआर्डिनेटर एंव वरिष्ठ पत्रकार अर्चना जी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला सिर्फ एक दिन के सम्मान की मोहताज नहीं है, ये दुनिया उसी की कोख का प्रतिफल है जिसको हमें हमेशा याद रखना है। कभी माँ बन कर दुलारती है ,कभी पत्नी बन कर घर संभालती है, कभी बहिन बन कर फर्ज निभाती है तो कभी बेटी बन कर अपनी जिम्मेदारी को निभाती है। आज की महिला रसोई से लेकर अंतरिक्ष तक अपना परचम लहरा रही है । मेरा सभी महिलाओं से अनुरोध है कि वो आपके अंदर की अनंत शक्ति को पहचाने और निरंतर आगे बढ़ती रहे। परिवार की पहली शिक्षक महिला ही होती है जो अपने बच्चे के साथ साथ पूरे परिवार को आगे बढ़ाती है। परिवार आगे बढे और अच्छे संस्कार बच्चों को मिले उसके लिए जरूरी है कि हर महिला को शिक्षित किया जाए , शिक्षा ही आसमान में उड़ने के लिए महिलाओं को पंख देती है। जब महिला शिक्षित होती है तो परिवार से लेकर समाज सभी तरक्की करते है।हमारे लिए जरूरी है कि महिलाओं को शिक्षित करें ताकि वो अपने कदम आगे बढ़ा सकें। जमीन से लेकर आसमान तक आगे बढ़ने का उसे मौका मिले।जरूरी ये है कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक तारीख बन कर न रहे । एक बार फिर सभी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कायस्थ एकता की प्रतीक साबित होने वालीं के – कार्ड महा अभियान से सभी महिलाओं को जुड़कर कायस्थ एकता की मिसाल पेश करनी चाहिए।
Post Views: 33