भोपाल : कायस्थ समाज ने सामाजिक व राष्ट्रीय जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुए कोई ऐसा सार्थक कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ा जिससे कायस्थ समाज पृथक रहा हो। समाज के महापुरुषों ने केवल व्यक्तिगत उन्नति से संतुष्ट न रहकर, सदैव राष्ट्र की सेवा करने को प्रेरित किया है। तभी अनेकों कायस्थ-जन एक ओर स्वतंत्रता संग्राम तो दूसरी ओर सामाजिक कुरीतियों और पाखंडों के विरोध में जान हथेली पर रखकर लड़े।
आज कायस्थ समाज की उस जिम्मेदारी को पुनः जागृत करना होगा। राष्ट्र पर आज भी भयंकर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं, चाहे वह भ्रष्टाचार हो या फिर सांप्रदायिकता या पाखंड। अपने-अपने स्तर पर कुछ संस्थाएं व बुद्धिजीवी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं परंतु उन प्रयासों में आज कायस्थ समाज का योगदान ना के बराबर है। अगर आप इससे सहमत हैं कि कायस्थ समाज को राष्ट्रीय एवं सामाजिक समस्याओं से निपटने के लिए की पूर्व की भांति सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और अगर हम सभी इस भूमिका में अपना योगदान देना चाहते हैं तो आज से ही सद्प्रयास का संकल्प लेना होगा l
– वेद आशीष श्रीवास्तव
राष्ट्रीय अधिष्ठाता
सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था
Post Views: 117