पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य मंच द्वारा माँ विषय आधारित काव्य प्रतियोगिता में श्रीमती रचना श्रीवास्तव की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

” माँ ” मेंरी औकात नहीं ,
कि तुझे शब्दों में बाँध सकू।

कोख में रख, खून से सीचा मुझे,
तेरे जैसा और कोई माली नहीं,
जिसकी मैं कीमत चुका सकू,
“माँ” मेरी औकात नहीं कि तुझे……

तेरे प्यार की समुद्र सी गहराई,
है कोई पैमाना नहीं,
जिससे मैं माप सकू,
“माँ” मेरी औकात नहीं  कि तुझे……

तेरी दुआ जैसी कोई दवा नही,
जो मैं मेरे जख़्म मे लगा सकू,
“माँ” मेरी औकात नहीं कि तुझे……

है कोई ऐसी औलाद नही ,
जो तेरे “दूध का कर्ज”
अदा कर सके,
“माँ” मेरी औकात नहीं
कि तुझे शब्दों मे बाँध सकू।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें