पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य मंच द्वारा माँ विषय आधारित काव्य प्रतियोगिता में प्रियंका श्रीवास्तव की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

‘मेरी माँ’
दुर्गम कठिन जंजालों
में, कंटीले से झाड़ो में,
जीवन झंझावातों में,
तुम नही हो मां पर याद साथ है।
सुख में दुख में, हर कठिन परीक्षा में,
कभी मन के उल्लास में,
तो कभी वेदना के आर्तनाद में, तुम नही
हो मां, पर याद साथ है..
नयनों में स्वप्नों में, जीवन जल तरंगों में,
उदासी में हर्ष में, कविता के भावों में,
तुम नही हो मां पर याद साथ है..
तीज के त्यौहार में, रतजगों के उल्लास में,
उस रात्रि की कालिमा
में, फिर भोर की लालिमा में, तुम नही हो मां
पर याद साथ है…
पूजा की थाली में, कृष्ण की आरती में,
गणगौर की अमराइयों
में, सुरीले उन गीतों में,
तुम नही हो मां पर
याद साथ है….
जीवन के उतारों चढ़ावों तक, हर
सुख दुख के उजियालों तक,
भोर की नींद से उठ
फिर रात्रि के मीठे मीठे ख़्वाबों तक,
तुम नही हो मां
पर याद साथ है

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता