पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य मंच द्वारा माँ विषय आधारित काव्य प्रतियोगिता में श्रीमती सवीना वर्मा की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माँ मेरी माँ कुदरत का बेहतरीन करिशमां
सबसे जयादा जुदा – सबसे जयादा तन्हां
माँ मेरी माँ —-
बिना सहारे  के चढ़ी, वो फूलों की  बेल थी
सुबह की धूप थी -तपती दोपहर की छां
माँ मेरी माँ ———
उसके साये में बड़ा सुकून था मुझको
विशाल बरगद की मानिंद थी उसकी छां
माँ मेरी माँ —–
वक्त के समंदर को बाहों में समेटा जिसने
वक्त को जो मात दे दे-ऐसा थी वो समां
माँ मेरी माँ ———
हिमालय सा पवित्र माथा था  उसका
सुहाग का सूरज,जिसपे मैंने न देखा
माँ मेरी माँ —–
श्वेत गंगा सा वो सिमटा सा आँचल
ममता पिघलती रही -फ़ूंकती रही मुझमें जां
माँ मेरी माँ ,—-
कुदरत का बेहतरीन करिशमां

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता