नए तेवर और नए कलेवर के साथ उभरता हुआ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नए तेवर नए कलेवर के साथ उभरता हुआ अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा

माननीय अध्यक्ष कायस्थ कुल गौरव डॉ अनूप श्रीवास्तव जी ( आई आर एस पूर्व प्रधान आयुक्त )के सक्षम कुशल दिशा निर्देश पर आज abkm की पूरी टीम कायस्थ एकता कायस्थ संवृद्धि के संकल्प के साथ रोज नए आयाम स्थापित कर रही है, आज पुर देश में कायस्थ महिला सशक्तिकरण के लिए कायस्थ महिला शक्ति का गठन किया जा रहा है ,जिसमे कायस्थ महिलाए बढ़ चढ़ कर भाग लेकर abkm को मजबूत बना रहीं है, युवाओ में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है,जहाँ अनेक युवाओ के रोजगार मे सहायता की जा रही है वही मेट्रोमोनियल में भी abkm के प्रयासों का चित्रांशों ने लाभ उठाया,,वही कुम्भ अयोध्या जैसे तीर्थों पर चित्रांशों ने स्नान एवं सुविधा जनक स्नान ,दर्शन का अनेक चित्रांशों ने परिवार सहित लाभ उठाया ।
इतिहास में पहलीबार कायस्थ महा सभा ने व्यापक एक जुटता के उद्देश्य से सबसे आकर्षक सबसे महत्वपूर्ण k कार्ड के मुहिम के साथ अनेकों लाभ देने की शुरुआत किया,जो हर कायस्थ के लिए बिल्कुल फ्री है,जिसमे आपको अनेकों सीटी के होटलो हास्पिटलो पैथलाजी समान खरीद पर अनेकों छूट उपहार आदि के ऑफर है जो केवल k कार्ड धरको को मिलेगा ,कि कार्ड के लिंक लगातार लोगो तक पहुचाये जा रहे है,किसी को असुविधा होने पर चित्रांशों की टीम तत्काल तकनीकी सहायता के माध्यम से मदद कर रही है ।इसके अलावा अनेक प्रकल्पों के माध्यम से कायस्थ समाज को एक सूत्र में जोड़ने एवं सशक्त बनाने के लिए कायस्थ समाज निकल चुका है ये कारवां बढ़ता ही जा रहा है ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का ये बदला हुआ विराटता भरा स्वरूप है,जो नित नए इतिहास लिखने को तैयार है जिसमे हर प्रगतिशील सकारात्मक सोच वाले चित्रांशों का स्वागत है,जहाँ पद से बड़ा आपकी कृतियाँ है पद से बड़ा ,समर्पण है ,
आइये मिलकर इस पावन कायस्थ एकता कायस्थ संवृद्धि के यज्ञ को अपने सक्रियता के संकल्प के साथ पूरा करें
जय चित्रांश
कृष्ण कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें