अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली – प्रारम्भिक तौर पर अतुल उर्फ आदि श्रीवास्तव के हत्याकांड के अधिकतम अभियुक्तों की गिरफ्तारी से उत्साहित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अब कायस्थ नवयुवकों के हत्या संबंधित बातों के न्याय में बिलवंता पर अपनी आवाज को मुखर कर भारतीय शासन – प्रशासन के गले में अपनी कार्यो द्वारा नकेल डालने का प्रयास करेगी और भुक्तभोगी हत्या के परिजनों को न्याय दिलाने में हर सम्भव प्रयास करेगी और इस आशय की सहमति पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त, भारत सरकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव से राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा के अनुरोध पर प्राप्त हो गई है लेकिन इस हेतु भुक्तभोगी के परिजनों, स्थानीय कायस्थ समाज और हो सके तो सर्व समाज हर कदम पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को साथ दे।
विदित हो कि विगत वर्षो में कायस्थ समाज के कई नवयुवकों की हत्या देश के प्रदेशों में हो चुकी है लेकिन समाज का साथ न मिलने से और शासन – प्रशासन की मंशा ठीक नहीं रहने से भुक्तभोगी परिजनों को न्याय नहीं मिली है और इससे आम कायस्थों में रोष है और कायस्थों के अनेक संगठन होने के वाबजूद न ही उन्हें समाज का साथ मिलता है और न ही किसी संगठन का और इस पर विचार कर बहुत ही सोंच समझ कर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने अपनी सहमति प्रदान की है ताकि हुई हत्या भुक्तभोगी के परिजनों को न्याय मिले।
और इसके लिए कायस्थों के सभी संगठन एक मंच पर आते हैं तो उनका हृदय से स्वागत है क्योंकि एकता में ही सफलता होती है और समग्र प्रयास से ही कोई परिणाम निकलती है।
कायस्थों के हत्यारों को फांसी दो
भुक्तभोगी के परिवारों को न्याय दो
भुक्तभोगी के परिवारों को मुआवजा दो।
Post Views: 187