अध्यक्ष, जय प्रकाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) – विशाल श्रीवास्तव पुत्र सुरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव खालवा वार्ड 3 3 दक्षिणी बलरामपुर जिनका दुर्भाग्य से ट्रक से रोड एक्सीडेंट बस्ती जनपद के वॉल्टनगंज थाना क्षेत्र 10 जुलाई को हो गया था दुर्घटना में दाहिना पैर काटना पड़ा मेदांता हॉस्पिटल फ्लोर 7 रूम नंबर 703 में इलाज चल रहा जिसके लिए गोंडा निवासी श्री अरविंद सहाय श्रीवास्तव ने जयप्रकाश श्रीवास्तव को अवगत कराया के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक सहयोग की अपील की गई है किंतु धनाभाव के कारण परिजन इलाज करने में असमर्थ हैं । मेदांता द्वारा 995000 का एस्टीमेट दिया गया है जानकारी मिलने पर जयप्रकाश श्रीवास्तव ने तत्काल जिलाधिकारी बलरामपुर उप जिलाधिकारी महोदय सदर बलरामपुर से तुरंत फोन पर बात करके आवेदन माननीय मुख्यमंत्री के यहां भेजने का अनुरोध किया। जयप्रकाश श्रीवास्तव जी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के यहां से निवेदन करने पर दूसरे दिन ढाई लाख रुपए मेदांता अस्पताल लखनऊ को उपलब्ध करा दिए गए। गौरतलब है जयप्रकाश जी पिछले 10 वर्ष से समाज सेवा कर रहे और अपना खुद का समाज सेवा का एक रजिस्टर्ड संगठन निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन के नाम से चलiते हैं। वे करौंदी अमेठी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं पूरे भारत में समाज सेवा के लिए जाने जाते हैंं और पत्रकारों के संगठन में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैं वैसे तो जयप्रकाश जी बहुत से सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं बहुत से कायस्थ संगठन से जुड़े हुए हैं राष्ट्रीय मार्गदर्शक अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा राष्ट्रीय सचिव कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय लाइफ ट्रस्टी केपी ट्रस्टइलाहाबाद राष्ट्रीय मार्गदर्शक कायस्थ समाज भारत सह संपादक दस्तक दृष्टिकोण हिंदी मासिक पत्रिका दस्तक चाणक्य हिंदी साप्ताहिक पेपर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं। परिजनों ने सहयोग के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Post Views: 104