नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल कायस्थों के नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के विभूति हैं – अजीत सिन्हा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल कायस्थ समाज के नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के विभूति हैं – अजीत सिन्हा

नेताजी के अवमानना पर सर्व समाज को आवाज उठानी चाहिए
नई दिल्ली – नेताजी सुभाष सेना के कमांडर – इन – चीफ और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मिशन 2 करोड़ चित्रांश अन्तर्राष्ट्रीय, निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन, आपकी आवाज दैनिक समाचार पत्र, कायस्था चेतना सप्ताहिक समाचार पत्र, कायस्थ न्यूज डॉट इन आदि से नाता रखने वाले अजीत सिन्हा ने कहा कि ये सौभाग्य एंव गर्व की बात है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म श्री चित्रगुप्त के वंश में हुआ लेकिन वे सभी भारतीयों के दिलों पर राज करते हैं चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों लेकिन उनकी अवमानना होने पर कायस्थ समाज के अलावे सर्व समाज का आवाज न उठाना लोमहर्षक और हतप्रभ मुझे कर रही है क्योंकि सभी जानते हैं कि भारत की कतिपय आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की अमूल्य योगदान है और उनके बिना स्वतंत्रता मिलनी सम्भव नहीं थी।
ये आजादी हमें गांधी जी के लाठी से नहीं अपितु नेताजी के क्रांतिकारी कदम से मिली है जिनके भय से अंग्रेज भारत छोडकर भागे और उसकी स्वीकारोक्ति अंग्रेजो ने भी की । लेकिन आज ऐसे विभूति की अवमानना पर सर्व समाज चुप है, ये आश्चर्य करने वाली बात है और उत्तरप्रदेश सरकार कोई प्रतिक्रिया या माफी नामा नहीं आना और उनके डी. एम. व एस. पी. द्वारा कारवाई की केवल आश्वासन से काम नहीं चलने वाला है अपितु वहां सी. सी. टी. भी. /चौकीदार आदि की व्यवस्था कर ही विभूतियों की अवमानना रोकी जा सकती है और दोषियों की पहचान की जा सकती है।
इसलिए मेरी सर्व समाज के लोंगो से भी आग्रह है कि इस प्रकरण पर आप भी आवाज उठायें और इस निंदनीय कृत्य की निंदा कर विभूतियों के सम्मान के प्रति सरकार को जगाने का कार्य करें।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें