पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य मंच पर सीमा खरे आह की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 विनती

हे शारदे करती हूँ विनय सम्मुख तेरे कर जोड़ के,
तू कर चमत्कार हे! जगत मात्रिके
मानव अब धर्मों को तौलना छोड़ दे।

अपनत्व और सौहार्द्र के झरने सदैव झरते रहें ,
नफरतों ,अलगाव के तूफानों का रुख तू मोड़ दे।

काया ,साया ,रक्त, चेहरा
है सभी का एक सा,
हृदय में भरते घृणा रस घटक खड्ग प्रहार से फोड़ दे।

उपजें सद्भावना स्नेह उर मध्य सबके ,
बिछड़ते ,बिगड़ते , व्यथित जग कुटुंब को पुनः तू जोड़ दे।

हे शारदे ! हे!अम्बिके ! हे जगत जननी! जगदम्बिके !!
इन कामनाओं का फल मिले  सुखद
याचकों में मांगने की निरंतर होड़ दे।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता