अखिल भारतीय कायस्थ महासभा स्वामी विवेकानंद और महर्षि योगी के विचारों पर चलकर सनातन धर्म जागृति और उसके उत्थान हेतु कार्य करेगी- डॉ अनूप श्रीवास्तव
सम्पादक, कायस्थ न्यूज, अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, सलाहकार श्रीमती शोभना नारायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, प्रधान महासचिव अशोक श्रीवास्तव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा उपस्थित रहे।
डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कहा कि जब सनातन धर्म निम्न स्तर पर पहुंच गया था तब स्वामी विवेकानंद जी ने इसके पुनरुत्थान हेतु बीड़ा को उठाया था और वैश्विक पटल पर उन्होंने सनातन धर्म को विश्व के लोंगो को समझाने का प्रयास किया था और सर्वे भवन्तु सुखिनः और वसुधैव कुटुम्बकम् के पैगाम को जन – जन तक पहुंचाने का कार्य किया था उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लिया है और उन्हीं के बताये रास्ते को अंगीकार कर सनातन जागरण में अखिल भारतीय अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका को निभाएगी। और इस हेतु युग प्रवर्तक सनातन धर्म ध्वजा वाहक स्वामी विवेकानंद और आध्यात्मिक गुरु महेश योगी जी के जन्मदिवस पर दोनों विभूतियों की जयंती मनाने का निर्णय अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने 15 जनपथ, विंडसर प्लेस, नई दिल्ली स्थित डॉ भीमराव अम्बेदकर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आगामी 12 जनवरी 2025 को ली है जो कायस्थों के उत्सव के रूप में मनाई जाएगी क्योंकि जिस तरह स्वामी विवेकानंद सम्पूर्ण सनातन धर्म अनुयायियों के धरोहर हैं ठीक इसी तरह से उनका कायस्थ कुल में जन्म लेना कायस्थों के लिये गर्व की बात है जहां देश – विदेश के करीब 2100 कायस्थ परिवारो के सदस्यों की उपस्थिति रहेगी वहीं कायस्थनीत 65 से अधिक संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति भी कार्यक्रम के गौरव बढ़ाने का कार्य करेगी तथा 51 विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति से अवश्य ही कार्यक्रम में चार चांद लगेगी।
चूकी ये अवसर आध्यात्मिक गुरु महर्षि महेश योगी जी के जन्मदिवस का भी इसलिये अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उनकी भी जयंती स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के साथ मिलकर मनायेगी क्योंकि उनकी भी जन्म कायस्थ कुल में ही हुई है ऐसी उक्ति कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने व्यक्त की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की सलाहकार और देश – विदेश ख्यात मशहूर कथक नृत्यांगना श्रीमति शोभना नारायण जी की भी उपस्थिति रही जिन्होंने अपने मीठी वाणी से पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को संबोधित किया।
पूर्व आई. ए. एस. और वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद और महर्षि महेश योगी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए दोनों महान विभूतियों के जीवन से सीख लेने हेतु सभी को आग्रह किया।
अंत में सभी पत्रकारों, मिडिया कर्मियों, सम्पादक, ब्यूरो चीफ, रिपोर्टरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने आहूत 12 जनवरी के कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा समाज जागृति और उसकी एकता के साथ सनातन धर्म जागृति और एकता के लिए भी कार्य कार्य करेगी – डॉ अनूप श्रीवास्तव
- Ajeet Sinha
- January 7, 2025
- 11:20 pm
- No Comments
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
Ajeet Sinha
अजीत सिन्हा, कवि, लेखक, पत्रकार, रचनाकार, समाज व राष्ट्र सेवक है l आप संपादक दिल्ली - कायस्थ न्यूज़, कार्यकारी सम्पादक - कायस्था चेतना सप्ताहिक समाचार पत्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष - कायस्था फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी - अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का दायित्व भी निभा रहे है l