अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में आयोजित हुआ कायस्थ नववर्षाभिंदन उत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तात्वाधन में आयोजित हुआ कायस्थ नववर्षाभिनंदन उत्सव

बड़ोदरा (गुजरात) – माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ कुल गौरव डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के दिशा निर्देश में ए. बी. के. एम. वडोदरा कायस्थ नव वर्षाभिनंदन का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्नहुआ जिसमें श्री गणेश जी एवं श्री चित्र गुप्त भगवान को पुष्प अर्पित कर वंदना कर सभी के लिए नये साल की मंगल कामना किया गया। अतिथि विशेष चित्रांशों ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। फिर मनोहक गीतों ने समा बांधदिया । अनेक चित्रांश कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुतियों दी , नये जुड़े चित्रांशों ने सपरिवार मंच से अपना परिचय दिया साथ में कायस्थ समाज के हीत में अपनी भूमिका के लिए संकल्पित भी हुए ।राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी ने सभी चित्रांशों का अभिनंदन करते हुए 12 जनवरी को दिल्ली में होने वाले कायस्थमहोत्सव के विषय में व्यापक जानकारी देते हुए सभी से इसमें शामिल होने की अपील किया एवंअखिलभारतीयकायस्थ महासभा गुजरात द्वारा कायस्थ संवृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों जैसे मेट्रोमोनियल , रोज़गार,व्यवसायविकास ,गुजरात कायस्थ हेल्प लाइन सहितअनेक प्रकल्पों की जानकारी दी साथ में प्रयाग महाकुंभ मेले में निःशुल्क आवास भोजन के प्रयासो पर भी प्रकाश डाला, जिसका सभी चित्रांशों ने करतल ध्वनि से इन प्रयासों का स्वागत किया , 8 नव नियुक्त पदाधिकारी गण को दायित्व पत्र देकर उनको शुभ कामनाएँ दिया गया साथ में दिसंबर वि जनवरी में जिनका जन्म दिन आता है उन चित्रांशों ने केक काटा और बधाई स्वीकार किया। कार्यक्रम में ,मंच संचालन प्रदेश सचिव डॉ संजय जी ने किया ,अनेक चित्रांश श्री संजय वर्मा, श्री अशोक सक्सेना ,श्री विजय सक्सेना, श्री प्रबल श्रीवास्तव श्री प्रभात श्रीवास्तव ,श्री संतोष श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम भटनागर सहित अनेक गणमान्य चित्रांश सपरिवार शामिल हुए साथ में कायस्थ महिला शक्ति की और से बड़ी संख्या में उपस्थिति थी । प्रदेशाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जी ने सभी का धन्य वाद किया एवं रात्रि भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें