वडोदरा (गुजरात) – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष कायस्थ कुल गौरव डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के दिशानिर्देश में एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण कुमार. श्रीवास्तव जी की उपस्थिति में कल 3 दिसम्बर को कायस्थ शिरोमणि राष्ट्रपुरुष देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी तथा कायस्थ शिरोमणि मुन्शी काली प्रसाद कुलभास्कर जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में वडोदरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चित्रांश भाई- बहन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, श्री धीरज श्रीवास्तव, श्री बसंत वर्मा जी, डॉ संजय श्रीवास्तव,श्री अतुल श्रीवास्तव,श्री अतुल खरे, तथा महिला शक्ति में श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव , श्रीमती रमा श्रीवास्तव ,श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, सुश्री अवनी श्रीवास्तव तथा श्रीमती शिवानी श्रीवास्तव आदि इकठ्ठे हुए।
सबसे पहले सभी चित्रांशो ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी तथा मुन्शी काली प्रसाद कुल भास्कर जी को माल्यार्पण किए। श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी तथा श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने मुन्शी काली प्रसाद कुल भास्कर जी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कायस्थ जन संपर्क अभियान के तहत दोनों युग पुरुषों को ठेसी पहनाकर व्यापक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया। राष्ट्रीय महासचिव श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जी ने सभी चित्रांशों को ठेसी पहना कर इस पावन कार्य का शुभारंभ किया। जन संपर्क अभियान आरंभ होने पर सभी बहुत उत्साहित हुए और शीघ्र ही अपने -अपने क्षेत्र में कायस्थ बंधुओं से मिलने का आगाज किया। महिला शक्ति ने भी नए चित्रांशो को जोड़ने का संकल्प लिया। मिठाई से नई शुरुआत का स्वागत किया गया और कार्यक्रम का समापन हुआ। – श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष (महिला शक्ति), अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की रिपोर्ट
Post Views: 32