नई दिल्ली – आगामी 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को विश्व युग प्रवर्तक, सनातन ध्वज वाहक स्वामी विवेकानंद एंव अध्यात्म पुरुष महर्षि योगी के जन्मदिवस पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित “कायस्थ उत्सव तथा युवा युग प्रवर्तक दिवस समारोह” में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा व पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव द्वारा कायस्थों के दिल्ली पहुंचकर कायस्थ एकता की परिचय देने हेतु आह्वान की गई और उन्हें आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की गुहार की गई है ताकि संगठन की शक्ति परिलक्षित हो और कायस्थ अपने लक्ष्य की प्राप्ति में एक कदम और आगे बढ़ा सकें।
विदित हो कि ये कार्यक्रम दिल्ली राज्य के डॉ अम्बेदकर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, विंडसर प्लेस, 15, जनपथ रोड, नई दिल्ली में 12 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी जहां खास – आम कायस्थों की जुटान होगी।
Post Views: 117