क्या एक छोटी सी गुल्लक समाज के जरूरतमंदों के तमाम दुख दर्दों को भी मिटा सकती है? सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के पदाधिकारियों के एक संकल्प को जानकर आप आश्चर्य किये बिना नहीं रहेंगे। हर रोज महज दो, पांच रुपया और ‘दैनिक संकल्प दान’ वाली एक गुल्लक सिर्फ एक समाज का ही नहीं पूरे देश का दुख दर्द मिटा सकती है। जरा सोचकर देखिए यदि ऐसा ही हो तो साल भर में एक बहुत बड़ी राशि इकट्ठा की जा सकती है? सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था ने कायस्थ समाज के परिवारों और परिजनों की मदद से ‘दैनिक संकल्प दान’ वाली इस गुल्लक में हर साल लाखों रुपए की राशि इकट्ठा करने का संकल्प लिया है।
चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव पर ‘दैनिक संकल्प दान कोष’ की स्थापना
चित्रगुप्त प्राकट्योत्सव कायस्थ समाज के लिए सबसे अहम् दिन है। सिर्फ इसलिए नहीं कि यह समाज के आराध्यदेव भगवान् चित्रगुप्त जी प्रकट होने का दिवस है, बल्कि इसलिए कि इसी दिन समाज के वंचितों की मदद के लिए मदद की अनूठी योजना की नींव रखी। भगवान चित्रगुप्त जी के मार्ग पर चलते हुए कायस्थ समाज के परिवारों ने इस दिन ‘दैनिक संकल्प दान कोष’ की स्थापना की और ये संकल्प लिया कि रोज इस कोष के लिए कुछ न कुछ पैसा जमा करेंगे और संकल्प दान कोष में जितना पैसा जमा होगा उससे समाज के गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की मदद की करेंगें।
दैनिक दान का संकल्प लेकर करेंगे अपनों की मदद
किसी एक व्यक्ति पर बोझ भी ना पड़े और जरूरतमंदों की बड़ी से बड़ी मदद की जा सके, इसके लिए सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था ने बेहद अनूठा रास्ता खोज निकाला है। भारत के कोने कोने में कायस्थ परिवार हैं। समाज के सभी परिवार घर में एक दैनिक संकल्प दान गुल्लक रखेंगें। और इस गुल्लक में परिवार का हर सदस्य प्रतिदिन स्वेक्छा से कुछ न कुछ राशि डालेगा। हर महीने इस गुल्लक में जो पैसा जमा होगा उसे इकट्ठा करने के लिए संस्था के प्रतिनिधि उन परिवारों के घर जाएंगे। परिवार के सामने गुल्लक से पैसा निकाला जाएगा और उसकी बकायदा डिजिटल रसीद भी दी जाएगी। जिस पर परिवार के मुखिया की यूनिक आईडी होगी।
देखते ही देखते इकट्ठा हो जाएंगे लाखों रुपए
हो सकता है लोग इसे मजाक समझें कि पांच, दस रुपए से भला किसी की क्या मदद हो सकती है, लेकिन जरा सोचकर देखिए कि महज दो, पांच, दस रुपया रोज गुल्लक में डालने से किसी को शायद ही कोई परेशानी हो, लेकिन जब यह पैसा एक जगह इकट्ठा होगा और साल भर बाद जब इसकी गितनी होगी तो कितने रुपए होंगे? सोचिये ये लाखों में हो जायेंगें संस्था के पदाधिकारियों का सीधा सा गणित है कि एक परिवार में दैनिक पांच, दस रुपये और जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पूवजों की जयंती, पुण्यतिथि पर एक गुल्लक में कम से कम 1000 रुपये भी डाले तो हज़ार गुल्लक में 10 लाख जमा होंगें । इस तरह से हर महीने एक लाख और हर साल करीब 12 लाख रुपए ‘दैनिक संकल्प दान कोष’ में जमा हो जाएंगे। कोष को बढ़ाने के साथ ही यह राशि कई गुना हो जाएगी। इस पैसे को जमा कराने के लिए बैंक में बकायदा खाता खुलवाया गया और सारा हिसाब कायस्थ समाज वेब पोर्टल कायस्थ समाज डॉट इन पर सार्वजनिक है।
इस तरह करेगा कायस्थ कायस्थ की मदद
संस्था के अधिष्ठाता वेद आशीष श्रीवास्तव का कहना हैं कि सरकार भी किस-किस की मदद करेगी इसलिए मानवता के उत्थान के लिए समाज को आगे आना ही होगा। ‘दैनिक संकल्प दान कोष’ में जमा राशि के 25 फीसदी राशि को शिक्षा में 25 फीसदी राशि चित्रगुप्त मंदिरों के निर्माण के लिए 50 फीसदी राशि को जरूरतमंदों के लिए। सब मिलकर एक कमजोर की थोड़ी-थोड़ी मदद करें तो समाज में समानता का भाव आ सकता है। इस उद्देश्य को लेकर दैनिक संकल्प दान की योजना शुरू की गयी है।
ऑनलाइन दैनिक संकल्प दान के लिए QR UPI पेमेंट
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब से दुनिया में इंटरनेट का विकास हुआ है, हर कार्य को करने का तरीका बदला है। जहाँ पुराने समय में दान के तरीकों में डोर-टू-डोर कलेक्शन, चैरिटी इवेंट्स, या रणनीतिक स्थानों में डोनेशन बॉक्स रखना प्रचलित था, आज वहीं ऑनलाइन दान का ज़माना आ गया है। आज लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह दान के लिए पुराने तरीकों का उपयोग करें, कई बार ट्रेडिशनल तरीकों का ना उपयोग कर पाने के कारणों में भौगोलिक बाधाएँ और पारदर्शिता की चिंताएँ भी शामिल हो सकती हैं। वर्तमान में ऑनलाइन दान का महत्त्व कई कारणों से बढ़ रहा है, और इन में भारत सबसे पहले नंबर पर है, अब दानदाता केवल एक क्लिक के साथ, भौगोलिक सीमाओं की चिंता किए बिना किसी भी समय अपने घर बैठकर आराम से दैनिक संकल्प दान दे सकते हैं। ऑनलाइन दान विकल्प ने दैनिक संकल्प दान की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन दैनिक संकल्प दान प्लेटफॉर्म पर, दानदाता दिए गए दान की वास्तविक स्थिति का पता लगा सकते हैं, वह यह भी देख सकते हैं कि दान की राशि का किस प्रकार उपयोग किया जा रहा है l
आज ही जुड़िये ….
ऑनलाइन दैनिक संकल्प दान शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Post Views: 478