प्रेमचंद साहित्य रत्न प्रतिभागी अजीत सिन्हा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि रत्न के सम्मान से सम्मानित हुये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अपना मंच कवियों के मंच ने काव्य पाठ से अपनी शाम गुलजार की
काव्यहृदय की अभिव्यक्ति से मंच कविताओं से सराबोर हुआ
कृष्णा नगर (नई दिल्ली) – 22 जून की शाम अपना मंच के कवियों के नाम रही जिसकी उम्दा संचालन मंच संस्थापक ब्रह्मांनंद पुष्पधन्वा जी ने कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप अजनबी, निर्देशक बबली डांगी और मंच के सचिव प्रदीप सुमनाक्षर संग मिलकर प्रसिद्ध कवि डॉ जय सिंह आर्या की अध्यक्षता में की।
इस अवसर पर जाने – माने कवि सुरेंद्र शर्मा, खगेशचंद्र जी, पी. के. आजाद, दिनेश आनंद, प्रदीप मिश्रा अजनबी, कवियत्री सीमा शर्मा, पूनम शर्मा, कुसुम सिंह, सीमा कौशिक, स्नेह लता पांडे, कवि हृदय पत्रकार अजीत सिन्हा, कवि प्रदीप सुमनाक्षर, अरुण कुमार, राज प्रताप गडिया, नवीन भटनागर, सुरेंद्र सिफर, गोल्डी गीतकार, सुंदरी सिंह सरल, प्रवीण व्यास, हरेंद्र प्रसाद यादव फकीर, शंकर भारती, रामा त्यागी एकाकी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही और सभी ने अपनी – अपनी काव्य पाठ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाई और उपस्थित श्रोताओं को सरस, मीठे, हास्य-व्यंग, दर्द, प्रेम से सराबोर, कटाक्ष आदि भावनाओं से ओत – प्रोत कविताओं की लडी से मानसिक शांति प्रदान की। इस अवसर पर सभी कवियों को आंग्ल वस्त्र देकर और मंच की मोमेंटो देकर कवि रत्न से सम्मानित भी किया गया।
जिसमें कवि हृदय पत्रकार अजीत सिन्हा जो कायस्थ समाज से आते हैं को पहली बार काव्य मंच से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि रत्न का सम्मान मिलना समाज तथा राष्ट्र के लिए गौरव की बात है।
1
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता