12 जनवरी को दिल्ली चलो, कायस्थों एकदूसरे से गले मिलो-अजीत सिन्हा
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव की टीम आतिथ्य हेतु है तैयार, मिलकर करो कायस्थ एकता की शंखनाद
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने कायस्थों से दिल्ली पहुंचकर डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में कायस्थ एकता की शंखनाद करने हेतु आव्हान किया है।
विदित हो कि कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अपने 61 समर्थक संगठनों के साथ मिलकर युग प्रवर्तक सनातन धर्म ध्वजा वाहक स्वामी विवेकानंद और आध्यात्मिक गुरु महर्षि महेश योगी जी के जन्म जयंती को नई दिल्ली स्थित 12 जनवरी को डॉ अम्बेदकर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, विंडसर प्लेस, 15 जनपथ में आम और खास कायस्थों की संगति में मना रही है और इस अवसर पर अपनी एकजुटता भी प्रदर्शित करना चाहती है जिसमें 61 कायस्थ संस्थानों के प्रमुखों के जमघट के साथ 51 वरिष्ठ अतिथियों की भी मजमा लगेगी और साथ में होंगे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के 161 पदाधिकारी के साथ कुल 2100 कायस्थ परिवार की साथ भी।
ये कार्यक्रम अखिल भारतीय कायस्थ की ऐसी पहली कार्यक्रम होगी जिसकी गूँज 73 देशों में उपस्थित कायस्थों के बीच तो गूंजेगी हीं साथ में सत्ता विपक्ष के लिये एक ऐसी संदेश भी होगी कि कायस्थों की इग्नोर किसी भी राजनीतिक दल को भारी पड़ सकती है और इसके लिए भाजपा से 6 विधानसभा सीट अपने कायस्थ भाई – बहनों के लिए मांगी गई और इस पर भाजपा सुधि लेती है कि नहीं ये भी गौर करने वाली बात होगी।
आगे अजीत सिन्हा ने कहा कि ये कार्यक्रम कायस्थों की ऐसी शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जाएगी जिसमें शामिल होने वाले एक कायस्थ 100 कायस्थों के बराबर होंगे और 2100 परिवार की सहमती 11000 कायस्थों के बराबर होगी और इस तरह से ये 1100000 लाख कायस्थ स्वतः कायस्थ एकता की बिगुल को फूंकने को तैयार हैं। और इस कार्यक्रम की सफलता कायस्थों की उपस्थिति पर ही निर्भर है इसलिये एक संगठन का कार्यक्रम न मानकर इसे सभी कायस्थों का कार्यक्रम माने और पहुँचकर दिल्ली चलो कार्यक्रम को सफल करें।