पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य मंच पर भोपाल, मध्यप्रदेश से नितिका वर्मा की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

फागुनी बयार हो (गीत)

प्रियतम हो साथ में, फागुनी बयार हो ।
वासंती रंगों से रंजित संसार हो ।

ताड़न, प्रतिताड़न, उत्पीड़न की पीड़ाएँ-
हों विलीन, हों समाज में नित नाव क्रीड़ाएँ ।

मानवता के गले में खुशियों का हार हो ।
वासंती रंगों से रंजीत संसार हो ।

हिन्दू के गालों पर मुस्लिम रंग बिखराएँ,
प्रेम से जुड़ें सभी मनभेद-द्वेष बिसराएँ ।

आँखों में सबकी स्नेहिल मनुहार हो ।
वासंती रंगों से रंजित संसार हो ।

प्रियतम हो साथ में फागुनी बयार हो ।
वासंती रंगों से रंजित संसार हो ।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता