सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था एवं कायस्थ समाज वेब पोर्टल टीम की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित और पुरुस्कृत करने के लिए मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता हैं जो 10वीं एवं 12वीं कक्षा में मध्यप्रदेश बोर्ड से 80% या उससे अधिक और सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से 85 % या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो। सभी मेधावी छात्र- छात्राओं को आयोजित समारोह में स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाण- पत्र दिए जायेंगे और साथ ही छात्र का पूर्ण विवरण फोटो सहित कायस्थ समाज वेब पोर्टल पर प्रकाशित किये जायेंगे l
अपने प्रतिभाशाली बच्चों को मेधावी सम्मान और उपलब्धि वेब पोर्टल पर प्रदर्शित करने हेतु दी गयी लिंक के माध्यम से विवरण भरें l
1. विधार्थी का पूरा नाम, 2.पिता का नाम, 3. माता का नाम, 4 कक्षा, 5प्राप्त अंक % प्रतिशत, 6. स्कूल का नाम, 7.पासपोर्ट साइज फोटो
समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच किसी भी विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। सकारात्मक एवं अच्छी सोच के साथ परिश्रम करने पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है – महेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था l
पंजीयन के लिए मार्कशीट की फोटो उपलब्ध करना अनिवार्य है। सभी विद्यार्थियों को अपने मार्क्सशीट की कॉपी लेकर आना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन या कार्यक्रम संबंधी किसी भी जानकारी के लिए +91 9111003337 पर व्हाट्सप्प या संपर्क कर सकते हैं।
मेधावी छात्र सम्मान के लिए फॉर्म को भरेें, यहाँ दी गयी जानकारी को मेधावी छात्रों की सूची में प्रकाशित किया जायेगा l कृपया फोटो के साथ सभी प्रविष्टिया स्पष्ट भरे। click here
Post Views: 194