अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने राष्ट्रीय, प्रदेश तथा जिला स्तर पर अपनी सांगठनिक शक्ति विस्तार की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने राष्ट्रीय, प्रदेश तथा जिला स्तर पर अपनी सांगठनिक शक्ति विस्तार की
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एंव मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर जी की सहमती से कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय,प्रदेश, जिला स्तर पर मनोनयन के क्रम में स्वयं के हस्ताक्षर से हस्ताक्षरित कुल छः पत्र जारी की जिसके अनुसार भोपाल निवासी गौरव दलेला जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ, ग्रेटर नोएडा निवासी श्रीमति अर्चना श्रीवास्तव जी को राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सचिव मीडिया कोऑर्डिनेटर, नई दिल्ली निवासी राम कृष्ण सक्सेना जी को राष्ट्रीय संयोजक, के – कार्ड सम्बद्धता, राजस्थान निवासी दिनेश चंद्र सक्सेना जी को राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया वहीं बस्ती, उत्तर प्रदेश निवासी डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव जी को उत्तर प्रदेश महामंत्री एवं पूर्वांचल समन्वयक, पूर्वी उत्तरप्रदेश तथा हरिद्वार, उत्तराखंड निवासी श्रीमति पूनम लाल कर्ण जी को जिलाध्यक्ष हरिद्वार, उत्तराखंड मनोनीत किया गया।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने ये आशा प्रकट की है कि सभी अपनी – अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह से कर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को गौरवांवित करेंगे।
सभी के मनोनयन पर मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, संरक्षकों, संगठन के पदाधिकारियों अपने – अपने हृदयतल से बधाई दी है ।
आगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह अन्तर्राष्ट्रीय समन्वयक अनिल कर्ण, राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी अपने – अपने हृदय की गहराईयों से बधाई दी है।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें