नई दिल्ली – नेताजी सुभाष सेना के कमांडर – इन – चीफ, राष्ट्रीय अमन महासंघ के सर महासंघ दिग्दर्शक, कायस्था फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी एवं कायस्थ न्यूज के सम्पादक और निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन और रियल मीडिया फाउंडेशन से नाता रखने वाले अजीत सिन्हा ने राष्ट्रवादी और सुदर्शन न्यूज के मुख्य कर्त्ता – धर्त्ता के पोस्ट पर डॉ सुरेश चह्वाण को इंगित करते हुए उत्तरप्रदेश सरकार, गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री माननीय योगीनाथ से पूछा है आखिर क्या कारण है कि जौनपुर पत्रकार हत्याकांड के अपराधी बेखौफ होकर अपनी रोजगार मुंबई में चला रहे हैं और ऐसे अपराधी जेहादी तत्व खुलेआम घूम रहे हैं और उनकी सम्पत्तियों पर अभी तक योगी सरकार की बुलडोजर क्यों नहीं चली? और परिजनों को न्याय – मुआवजा क्यों नहीं मिली?
डॉ सुरेश चह्वाण को डायरेक्ट मैसेज भेजते हुये उन्होंने पूछा कि जेहादियों के विरुद्ध आप मुहिम तो चला रहे हैं लेकिन अपने पूर्व पत्रकार को न्याय क्यों नहीं दिला पा रहें हैं?
विदित हो कि सवा दो महीने पूर्व जौनपुर के मेधावी पत्रकार और भाजपा नेता की नृशंस हत्या जेहादियों द्वारा कर दी गई थी जिसमें दो मुख्य अभियुक्त के साथ चार नामजद तथा पांच अज्ञात अभियुक्त वांछित है और एक अपराधी पहले से जेल में बंद है और एक की गिरफ्तारी हुई है और एक शूटर मारा गया है। लेकिन सरकार द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार न करना और कोर्ट से कुर्की – जप्ती का आदेश न प्राप्त करना और कुर्की – जप्ती नहीं करना, दुर्दात अपराधियों को खुलेआम छोड़े रखना उत्तरप्रदेश सरकार की मंशा पर प्रश्नचिह्न खड़ी हो रही है और विवेचना और जांच की गति इतनी धीमी होना और कमजोर चार्जसीट कोर्ट को सौपने की तैयारी विवेचक द्वारा करना मुख्य अपराधियों को बचाने की दिशा में एक चाल साबित हो रही है जो कि सरकार की न्यायिक प्रक्रिया की पोल खोलती है। और उत्तरप्रदेश सरकार को त्वरित गति से कारवाई कर भुक्तभोगी परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिये नहीं तो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा धरातल पर आंदोलन की बिगुल फूँकेगी।
-पत्रकार आशुतोष के हत्यारों को गिरफ्तार करो
-परिजनों को न्याय और मुआवजा दो
-अपराधियों की कानूनी – सम्पत्ति को जप्त करो और गैरकानूनी पर अपनी बुलडोजर चलाओ योगी बाबा
लड़कर लेंगे – मिलकर लेंगे लेकिन न्याय लेकर रहेंगे
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिंदाबाद
डॉ अनूप श्रीवास्तव जिंदाबाद
अनिल श्रीवास्तव जिंदाबाद
Post Views: 341