ग्वालियर । कायस्थ समाज भारत द्वारा मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनका स्मरण किया गया। आदर्श पुरम कुंज बिहार कोलोनी, भिंड रोड ग्वालियर पर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कायस्थ बंधुओं ने अपने इष्ट देव भगवान चित्रगुप्त महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पूजन कर दीप प्रज्जवलित किए गए। तत्पश्चात प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का स्मरण कर देश के स्वतंत्रता संग्राम एवं आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में कायस्थ समाज भारत के संस्थापक श्री राकेश श्रीवास्तव ने राजेंद्र प्रसाद का स्मरण करते हुए कायस्थ समाज की एकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में आदित्य श्रीवास्तव, स्कूल संचालक प्रदीप सक्सेना, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, राहुल आदित्य राय, अलका श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, सीतेश श्रीवास्तव, आयूष श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रितिका श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।
Post Views: 14