पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ महिला काव्य मंच पर युवा कवियित्री पल्लवी श्रीवास्तव की रचना : मेरे महादेव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

“मेरा महादेव”
मेरा महादेव आद्यशक्ति
तथा काल ब्रह्मा नंदन हैं,
गणेश और कार्तिकेय
हमारे महादेव-पार्वती नंदन हैं।
कर में त्रिशूल, जटा में गंगा,
कंठ में, विष का प्याला हैं
जो चाहे मांग लो इससे,
मेरा महादेव, बडा भोला-भाला हैं
विश्वामित्र का ज्ञान भी, शिव हैं,
परशुराम का मान भी, शिव हैं
कृष्ण-सुदर्शन में भी, शिव हैं,
नारी का सम्मान भी, शिव हैं।
सब कालों का काल ये हैं,
सबसे बड़ा महाकाल ये हैं
बैठा हुआ कैलाश पर्वत पर,
रखवाला हमारा, काल भैरव महाकाल हैं।
कहते हैं इनको शिव-शंकर,
कहते इनको त्रिपुरारी हैं
कृपा जो इनकी बनी रहें,
भक्त न फिर, कोई कष्ट सहे।
इनकी शरण में, जो भी जाय,
होता उसका उद्धार,
भस्म रमाये तन पर,
नंदी इनकी सवारी हैं।
रचनाकार- पल्लवी श्रीवास्तव, अरेराज, बिहार
3
0

5 thoughts on “पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ महिला काव्य मंच पर युवा कवियित्री पल्लवी श्रीवास्तव की रचना : मेरे महादेव”

  1. आपकी कविता ने मुझे प्रेरित किया है। मुझे लगता है कि यह एक उत्कृष्ट कृति है और बिल्कुल लुभावनी है।

    Reply

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता