“पिता”
मेरी साहस, मेरी हिम्मत,
मेरी पहचान है पिता
पिता एक उम्मीद हैं,
एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है।
जीवन का आधार है पिता,
पिता रोटी हैं, कपड़ा है, मकान है
खुशियों की चाभी है पिता,
माँ घर का गौरव,
तो पिता घर का अस्तित्व है।
माँ की सिन्दूर और बिन्दी है पिता,
परिवार की मुस्कान है पिता
कभी अभिमान तो,
कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो
कभी आसमान है पिता।
संघर्ष की आंधियों में,
हौसलों की दीवार है पिता
जिम्मेदारियों से लदी,
गाड़ी का सारथी है पिता
माँ और बच्चों की पहचान है पिता।
हंसी और खुशी का मेला है पिता,
अन्धेरी जिन्दगी की राह
दिखानेवाली मशाल है पिता,
जीवन की परेशानियों से,
बचाने वाली ढाल है पिता।
रचनाकार- पल्लवी श्रीवास्तव
अरेराज, पूर्वी चम्पारण (बिहार)
Post Views: 185