FATHERS DAY : पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ महिला काव्य मंच पर बिहार, अरेराज से पल्लवी श्रीवास्तव की रचना “पिता”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

“पिता”
मेरी साहस, मेरी हिम्मत,
मेरी पहचान है पिता
पिता एक उम्मीद हैं,
एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है।
जीवन का आधार है पिता,
पिता रोटी हैं, कपड़ा है, मकान है
खुशियों की चाभी है पिता,
माँ घर का गौरव,
तो पिता घर का अस्तित्व है।
माँ की सिन्दूर और बिन्दी है पिता,
परिवार की मुस्कान है पिता
कभी अभिमान तो,
कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो
कभी आसमान है पिता।
संघर्ष की आंधियों में,
हौसलों की दीवार है पिता
जिम्मेदारियों से लदी,
गाड़ी का सारथी है पिता
माँ और बच्चों की पहचान है पिता।
हंसी और खुशी का मेला है पिता,
अन्धेरी जिन्दगी की राह
दिखानेवाली मशाल है पिता,
जीवन की परेशानियों से,
बचाने वाली ढाल है पिता।
रचनाकार- पल्लवी श्रीवास्तव
अरेराज, पूर्वी चम्पारण (बिहार)
5
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता