एक बार फिर शुरू हुआ भारत के हर एक क्षेत्र से कायस्थ समाज परिवारों के लिए मदद का सिलसिला कायस्थ समाज भारत के नाम से बने व्हाट्सएप्प ग्रुप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

1. कायस्थ समाज भारत
2. कायस्थ समाज भारत हेल्प डेस्क
3. कायस्थ समाज भारत जॉब ग्रुप
4. कायस्थ समाज भारत विवाह ग्रुप
5. कायस्थ समाज भारत मेडिकल हेल्प
6. कायस्थ समाज भारत सञ्चालन समिति
ग्रुप से जुड़ने के लिए आप एडमिन श्री राकेश श्रीवास्तव जी को उनके व्हाट्सएप्प नम्बर 982689784 पर ग्रुप से जुड़ने के लिए निवेदन भेज सकते है

आप सभी आदरणीय सदस्यो को यह बात जानकार बहुत खुशी होगी कि जल्दी ही कायस्थ समाज भारत का कायस्थ समाज के लोगो के हित में पूरे भारत क्षेत्र के लिए एक चैरिटेबल ट्रस्ट के रुप में रजिस्ट्रेशन कराया जाने का विचार सम्माननीय लोगो ने रखा है जिससे हर क्षेत्र में शासकीय योजनाओं एवं अन्य वेनिफिट्स अपने लोगों को दिला सकें l कुछ स्थाई समाधान हेतु कार्य हो सके कुछ फंड की भी व्यवस्था होगी तो वेरीफाई होने के बाद किसी को तुरन्त मदद कर सकते है निशुल्क चिकित्सा संबंधी निशुल्क कानून संबंधी निशुल्क योजना अपने लोगों को जरुरत पर लोन वगेरह देना निशुल्क ब्लड बैंक स्थपित करना शिक्षा के लिए निशुल्क व्यवस्था स्थापित करना रोजगार के लिए कुछ कार्य योजना जरुरत पर भर्ती मरीज को सहयता पहुंचाना और कुछ सरकारी योजनाओं को अपने हाथों में लेकर जेसे पौधारोपण योजना जल संवर्धन योजना प्रोड़ शिक्षा योजना नशा मुक्ति केंद्र योजना किसी प्रोजेक्ट पर काम करना कुछ लघु उद्योग लाकर खड़ा करना उसमे अपने लोगों। को काम देना और जो योजनाएं बनाई जानी है उसमे जो लोग कार्य करेगें उन्हे कुछ मासिक सहयोग राशि दिलाना साल में एक बार निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करना जगह जगह ब्लड डोनेशन कैंप लगाना जगह जगह पढ़ाई के लिए निशुल्क किताबे कॉपी देने का कार्य शुरू किया जा सकता है पढ़ाई के लिए योग्य बच्चो को स्कॉलर शिप दिलाना चाहते हैं जरुरत मंद को राशन दवाई मुफ्त दिलाना अपनी जगह बनाई जा सकती है जिसमे निशुल्क रुकने के लिए धर्मशाला अन्य बहुत सारे कार्य योजना बताई जा रही है l धीरे धीरे पुरे भारत में कायस्थ समाज भारत की योजना को लागू करने का प्रयास हर प्रदेश और जिले की टीम के सहयोग से किया जायेगा और एक साल में एक विशाल जनसमूह के कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा जिससे जो अपने लोग राजनीति में सक्रिय है उन्हे उचित स्थान दिलाया जा सके कायस्थ समाज की एकता और गोरव शाली इतिहास को बताए जाने की कोशिश होगी यदि आप सभी कोई भी मार्गदर्शन देना चाहते हैं तो जरुर बताएं ताकि हम अपने लक्ष्य और उद्देश्य को प्राप्त कर सकें l समय जरुर लगेगा लेकिन धीरे से अपनी मंजिल तक पहुंच जायेंगें इसके अलावा कुछ और भी समाज कल्याण के कार्य किए जायेंगें वाइलोज में सभी कुछ निहित होगा

4
0

1 thought on “एक बार फिर शुरू हुआ भारत के हर एक क्षेत्र से कायस्थ समाज परिवारों के लिए मदद का सिलसिला कायस्थ समाज भारत के नाम से बने व्हाट्सएप्प ग्रुप”

  1. अति सराहनीय एवम् प्रशंसनीय हृदय उत्साह एवम् प्रेम से भर गया।।???????? श्री राकेश भैया एवम् सभी का हृदय तल की गहराइयों से कोटि कोटि धन्यवाद????????
    जय श्री चित्रगुप्त भगवान, जय चित्रांश????????❣️❣️ कायस्थ एकता जिंदाबाद????️????️

    Reply

Leave a Comment

और पढ़ें