श्रीमती साधना श्रीवास्तव को मिलेगा साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन का वर्ष 2020 का प्रादेशिक पुरुस्कार।
साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल के निदेशक श्री विकास दवे जी ने वर्ष 2020 के 13 अखिल भारतीय एवं 15 प्रादेशिक रचनाकारों के कृति पुरुस्कार की घोषणा की । अखिल भारतीय पुरुस्कृत रचनाकारों को एक लाख रुपए एवं प्रादेशिक पुरुस्कृत रचनाकारों को पचास हजार नगद राशि के साथ , शाल श्रीफल , स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। श्रीमती साधना श्रीवास्तव की कृति “दादी की नज़र ” को नाटक विधा के लिए हरिकृष्ण प्रेमी प्रादेशिक पुरस्कार हेतु चयन किया गया।
Post Views: 168