पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य मंच द्वारा माँ विषय आधारित काव्य प्रतियोगिता में डॉ. रूपल श्रीवास्तव संभवी की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मेरी माँ मुझे प्रेम करें इतना,जितना किसी के वश में नहीं।
मैं प्रेम करूं या पूजा,उनसा नहीं कोई दूजा जग़ में कहीं।

ममता की देकर छाया, एक एक पग है चलाया,
देकर थपकी ले आई, स्वप्नो के नगर में सुलाया,
मंदिर में जाकर जिनको पूजें, माँ तो है देवी वही      ।।1।।
मेरी मां……

देकर अपनी आंखों के सपने,मुझको संवारा सजाया,
लगे ना नज़र किसी की, काला टीका भी लगाया,
माँ का आंचल है अंबर जैसा, सर पर छाया है घनीं  ।।2।।
मेरी मां……

करके अनदेखा जग को, मुझको पढ़ाया बढ़ाया,
सुनकर के लोगों के ताने, माँ का हर फर्ज निभाया,
माँ शारदे, माँ लक्ष्मी जैसी, अन्नपूर्णा है वहीं              ।।3।।

बेटी हूं मै उनकी, परछाई बन उनकी रहूंगी,
जो सीख दी उन्होंने, उसपर जीवन भर चलूंगी,
माँ की इक्क्षा का मान करूं, जैसे ईश्वर की हो कहीं।।4।।

मेरी मां मुझे प्रेम करें इतना,जितना किसी के वश में नहीं।
मैं प्रेम करूं या पूजा, उनसा नहीं कोई दूजा जग़ में कहीं।

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता