पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ काव्य मंच पर स्वास्थ्य दिवस पर आधारित उषा सक्सेना, भोपाल की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बंधन
सात फेरों का बंधन
जुड़ा ऐसा गठबंधन
सात जन्मों का बंधन
प्रीति का है अनु बंधन ।
कभी न. जाये ये तोड़ा
किसी से जाये ना छोड़ा
रहेंगे सदा ही संग हम
कभी ना छूटे यह संग ।
जनम हम जब भी लेंगे
तुम्हारे ही संग में होंगे
प्रीति का रंग है गहरा
लगे चाहे कितना पहरा ।
प्यार कर तुमसे हमने
मांग सिन्दूर से भरने
खींच सीमांतक रेखा
भाग्य से जोड़ा लेखा ।
प्रतीक्षा है उस पलकी
प्रतीक्षित वाले कल की
तोड़ कर सारे बंधन
करेंगे अर्पित तन मन
प्यार की ज्योति जलेगी
नहीं वह कभी बुझेगी
दिशायें आलोकित कर
तमस का हरण करेगी ।
मौत भी तोड़ ना पाये
साथ जो छोड़ ना पाये
जला दें देह निरी यह
कहीं वह जा ना पाये ।
अनूठा है यह बंधन
आत्माओं का बंधन
उसे हम ढूंढ़ ही लेंगे
कहीं फिर वहीं मिलेंगे ।
उषा सक्सेना:-मौलिक

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता