पढ़िए अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ महिला काव्य मंच पर भोपाल, मध्यप्रदेश से हंसा श्रीवास्तव की रचना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

होली खेलन नंदलाल

होली खेलन नंदलाल आज बरसाने आऐ
रंग  लगाने घन श्याम ,आज बरसाने आये ।

संग ग्वालों की  चल रही टोली
,हल्ला मचा रहे सब हम चोली
उड़े अबीर ,गुलाल लगाने आऐ ।
रंग लगाने घनश्याम  ,आज बरसाने आऐ

हाथों में उनके पिचकारी ,
गोपी पर रंग भर भर डारी
हुरियारी आजमचाने आऐ
रंग लगाने घनश्याम आज बरसाने आऐ।

राधा संग करते बरजौरी
आज तुम्हें न छोड़े गोरी
भरी रंग की नाद डुबाने आऐ
रंग लगाने घन श्याम आज बरसाने आऐ।

राधा हम तुम्हें  रंग देगे
तुमरी सब सखियों  को रंग देगे
बूढ़ी हो या बारी होली मनाने आऐ
रंग लगाने घनश्याम आज बरसानेआऐ

हंसा श्रीवास्तव ‘हंसा भोपाल, मध्यप्रदेश’

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता