संकल्प दान अभियान का दान-पात्र कायस्थ समाज के ऐसे परिवारों में दिया जायेगा l जो चित्रगुप्त वंश हितार्थ दान के संकल्प की राशि प्रतिदिन नियमित रूप से दान -पात्र में एकृत कर श्री चित्रगुप्त दैनिक संकल्प दान अभियान के सहभागी बनेंगें। संकल्प दान के लिए दान पात्र संस्था द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जाता है। किन्तु दान पात्र रखने वाले परिवार के व्यक्ति को एक संकल्प-पत्र भर कर देना होगा और संकल्प पत्र में लिखे नियम का पालन करने का वचन देना होगा।
संकल्प दान के लिए सबसे पहले आपको संकल्प दान-पात्र (गुल्लक) लेना है l संकल्प दान-पात्र को अपने पूजा घर के पास भगवान् श्री चित्रगुप्त जी का ध्यान कर ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः बोल कर रखे ओर उस पात्र में दान राशि हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख कर के दान करें। ऐसा करने से दान देने वाले को उसका कई गुना अधिक फल मिलता है
संकल्प दान सार्वजनिक मंदिरों के लिए ही नहीं, अपितु चित्रगुप्त जी के मंदिर पूजास्थलों, चित्रगुप्त समाज के जरूरतमंदों के हितार्थ होना चाहिए।
संकल्प दान-पात्र (गुल्लक) सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था द्वारा निःशुल्क दी जाती है l जो संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती हैं l
संकल्प – पत्र
ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः
मैं संकल्प लेता हूँ कि, मैं अपने आराध्यदेव भगवान् श्री चित्रगुप्त जी महाराज के मंदिर धर्मार्थ अथवा चित्रगुप्त समाज के जरूरतमंदों के हितार्थ अथवा सर्व हितकारी कार्यों के लिए प्रतिदिन रुपये /- अथवा अपने एवं अपने परिवारजन के जन्मदिवस, वर्षगांठ, पूर्वजों की स्मृति में, विशेष अवसर पर, तीज-त्योहार एवं स्वेक्छा से अपने सामर्थानुसार संकल्प दान-पात्र में धन एकृत करूँगा एवं दान-पात्र भर जाने की स्थिति में उसमे एकृत राशि को आराध्यदेव भगवान् श्री चित्रगुप्त जी महाराज के मंदिर में अथवा चित्रगुप्त समाज के जरूरतमंदों के हितार्थ अथवा सर्व हितकारी कार्यों के लिए दान करूँगा l