विदिशा – श्री कायस्थ सभा जिला विदिशा के चुनाव संपन्न … अजय श्रीवास्तव निर्विरोध अध्यक्ष एवं अखिलेश सक्सेना 552 मत पाकर सचिव निर्वाचित ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विदिशा – श्री कायस्थ सभा जिला विदिशा के चुनाव संपन्न … अजय श्रीवास्तव निर्विरोध अध्यक्ष एवं अखिलेश सक्सेना 552 मत पाकर सचिव निर्वाचित ।

श्री कायस्थ सभा विदिशा के त्रिवर्षीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, अतुल वर्मा एडवोकेट, और अभिनय वर्मा एडवोकेट ने सफलता पूर्वक संपन्न कराये l श्री कायस्थ सभा के त्रिवर्षीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अजय श्रीवास्तव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया l साथ ही वर्ष 2024 की नवीन कार्यकारणी में सचिव पद पर अखिलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष पद पर राम मोहन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश श्रीवास्तव , सह सचिव पद पर डॉ हेमंत श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी सदस्यों में राजेंद्र सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, दिनेश सक्सेना, महेश श्रीवास्तव, अनुपम जौहरी, प्रदीप निगम, अविनाश श्रीवास्तव, सचिन सक्सेना, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव को भी निर्विरोध चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मात्र सचिव पद के लिए मतदान हुआ जिसमें 788 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से 552 मत अखिलेश सक्सेना को एवं 229 मत विजय कुमार श्रीवास्तव को प्राप्त हुए तथा 7 मत पत्र निरस्त किए गए। इस प्रकार सचिव पद पर अखिलेश सक्सेना निर्वाचित हुए हैं।
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर श्री कायस्थ सभा विदिशा के निवर्तमान अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव  एवम् समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने कायस्थ  बंधुओं  का हृदय से आभार प्रकट किया है तथा निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, अतुल वर्मा एडवोकेट, अभिनय वर्मा एडवोकेट एवं निर्वाचन सहायक  निखिल श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एवं ज्योति धाकड़ का धन्यवाद किया है। 31 को होगा शपथ ग्रहण समारोह l

कायस्थ समाज से जुड़ी ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें कायस्थ समाज वेब पोर्टल पर |

आपको कायस्थ समाज के समाचार और जानकारी कैसी लगी हमें कमैंट्स बॉक्स में बताएं, खबर को लाइक करें, शेयर करें और अगर आपके पास कायस्थ समाज सम्बंधित कोई समाचार/ विचार / जानकारी हो तो आप ADD POST पर जा कर पोर्टल पर भेज सकते हैं l हम आप की खबर को कायस्थ समाज वेब पोर्टल के माध्यम से विश्व के लाखों कायस्थ परिवार तक पहुंचाएंगे l

0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता