डॉ राजीव कंठ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा कायस्थ रत्न से सम्मानित होने के साथ ए. बी. के. एम. ब्रांड एंबेसडर ऑफ यूरोप मनोनीत हुये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*फिनलैंड निवासरत सवोनिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ राजीव कंठ को कायस्थ रत्न से सम्मानित करने के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने ए बी के एम ब्रांड एंबेसडर ऑफ यूरोप मनोनीत किया*
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने डॉ राजीव कंठ जी को कायस्थ रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के साथ उन्हें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से यूरोप का ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया है और इस संबंधित एक पत्र पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के हस्ताक्षर से हस्ताक्षरित जारी की गई है जिसमें ये बताया गया है कि उन्हें ये कायस्थ रत्न की सम्मान शिक्षा, विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में असाधारण एचीवमेंट,उनकी शिक्षण गुणवत्ता को देखते हुए प्रदान की गई है।
डॉ राजीव कंठ जी अभी फिनलैंड के सवोनिया यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंस में प्रिन्सिपल लेक्चरर और विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवायें दे रहे हैं इसलिये यूरोप में निवासरत हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत की वज़ह से देश के साथ कायस्थ समाज का नाम भी रोशन किया है इसलिये उन्हें ए बी के एम ब्रांड एंबेसडर ऑफ यूरोप भी मनोनीत किया गया है और उनसे ये आशा की गई है पूरे यूरोप के कायस्थों को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के छतरी के नीचे लाने का कार्य करेंगे और इस हेतु के – कार्ड की मुहिम को विदेश में चलाकर प्रत्येक कायस्थों को जोड़ने का कार्य करेंगे।
इनके मनोनयन पर मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिन्हा, संस्था के सभी संरक्षकों, कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, अधिकारियों – पदाधिकारियों में के. के. श्रीवास्तव, बॉबी सक्सेना, अनिल कर्ण, संजय श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्यक्त शुभकामनायें दी है।
आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी अनंत शुभकामनाओं के साथ इन्हें अपने हृदय की गहराईयों से बधाई दी है।

1
0

Leave a Comment

और पढ़ें