संरक्षक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मशहूर कथक नृत्यांगना पूर्व प्रशासक भारत सरकार शोभना नारायण के जीवन पर माया जी द्वारा पुस्तक लिखी जाएगी
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने पत्र लिखकर माया जी के मनोबळ को बढ़ाई
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने लेखक माया जी को पत्र लिखकर शोभना नारायण के जीवन पर पुस्तक लिखने की चेष्टागत होने हेतु उन्हें शुभकामनायें दी है।
यहां पर यह विदित हो कि मशहुर देश – विदेश में ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना शोभना नारायण किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं लेकिन ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वे बिहार से बिलौंग करती हैं और विगत कई वर्षों से दिल्ली में निवासरत हैं और आजकल ये बात सरेआम कही जाती है कि एक बिहारी सब पे भारी जिसे शोभना नारायण जी ने कथक नृत्य के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर केवल बिहार की ही नहीं अपितु भारत के साथ कायस्थ समाज के नाम को गौरवांवित करने का काम किया और कायस्थ समाज की इस बेटी पर समाज को हमेशा गर्व ही होगा।
डॉ अनूप श्रीवास्तव जी ने माया जी को संबोधित करते हुए अपने पत्र में ये भी कहा कि शोभना जी के केवल वैश्विक स्तर की कलाकार ही नहीं हैं अपितु इन्होंने एक अच्छे प्रशासक के रूप में भी अपनी भूमिका को निभाकर अपनी काबिलियत को साबित की है।
बहरहाल माया जी द्वारा रचित पुस्तक में उनकी कही अनकही कहानी जो प्रकाशित होने वाली है इसका देश – विदेश के लोंगो को अवश्य ही इंतजार रहेगा और उनके इंसपीरेशनल पार्ट को पढ़कर अवश्य ही सभी लाभान्वित होंगे।