बनें के – कार्ड होल्डर, लें लाभ अनेकानेक – ए. सी. भटनागर
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि के – कार्ड (कायस्थ कार्ड) के अनेकानेक फायदे हैं इसलिये देश – दुनिया के सभी कायस्थों से आग्रह है कि वे के – कार्ड होल्डर बनने का प्रयास करें और नीचे दी गई लिंक पर या उसे टाइप कर फॉर्म को सबमिट करें, तत्पश्चात कार्ड डाउनलोड कर के – कार्ड होल्डर बन जायें क्योंकि यह कार्ड जहां एक ओर कायस्थों की एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करेगी वहीं दूसरी ओर यह कायस्थों के लिये वरदायिनी सिद्ध होगी।
यह कार्ड कायस्थों के सहायतार्थ जारी की गई है जो उनके सर्वांगीण विकास की द्योतक बनेगी क्योंकि ऐसा सभी जानते और मानते भी हैं एकता में ही सभी समस्याओं की समाधान है।
के – कार्ड होल्डर जहां आगे जाकर बीमित होंगे वहीं उन्हें औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से छूट भी हासिल होगी चाहे वह हॉस्पिटलिटी का क्षेत्र हो या प्रतिदिन होने वाली खर्च का क्षेत्र हो या तीर्थाटन या पर्यटन का या बच्चों के लिए रोजगार का या बच्चों के विवाह का, सभी क्षेत्रों में कायस्थों को सहयोग प्रदान की जाएगी।
के – कार्ड अन्तर्जातीय व अन्तरधार्मिक विवाहों पर रोक के साथ दहेज मुक्त विवाह, खर्चीली शादी सहित समाज में आई सभी बुराइयों को दूर करने का प्रयास करेगी इसलिये अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मुख्य संरक्षक होने के नाते मेरी आप सभी से आग्रह है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव और उनकी टीम के प्रयास को सार्थक करने का प्रयास करें और के – कार्ड होल्डर बनकर अनेकानेक लाभ उठाएं।
Referral link :
https://akhilbhartiyakayasthamahasabha.com/join.html?session