भोपाल, 3 नवंबर 2024: भोपाल जिला चित्रगुप्त कल्याण मंडल एवं सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त पूजन एवं यम द्वितीया पर्व का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे श्री चित्रगुप्त मंदिर, 1100 क्वार्टर्स, अरेरा कॉलोनी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ श्री चित्रगुप्त जी की कथा से हुआ, जिसमें भक्तों ने ध्यान एवं श्रद्धा के साथ कथा को श्रवण किया। इसके बाद कलम दावत का पूजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भाग लिया। हवन का आयोजन विशेष रूप से संपन्न हुआ, जिसमें समस्त उपस्थित जनों ने आहूतियां अर्पित कीं। इसके साथ ही महाआरती का आयोजन भी किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री अलोक संजर ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “चित्रगुप्त जी की पूजा हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और हमें इसे संजोकर रखना चाहिए।” विशेष अतिथियों में सार्वदेशिक कायस्थ युवा प्रतिनिधि संस्था के अधिष्ठाता वेद आशीष श्रीवास्तव, शैलेंद्र निगम, संदीप श्रीवास्तव, जय शंकर श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव ‘संजू’ एवं शेखर श्रीवास्तव उपस्थित थे।
पूजा अर्चना के यजमान वेद आशीष श्रीवास्तव रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूजा के बाद भाई दूज का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बहनों ने भाइयों को टीका लगाया। इस मौके पर सभी ने प्रसाद के साथ-साथ कलम का वितरण भी किया, जो विशेष रूप से कायस्थ समाज की पहचान है।
इस सफल आयोजन ने न केवल धार्मिक भावनाओं को जगाया, बल्कि समुदाय में एकता और भाईचारे की भावना को भी प्रबल किया। सभी उपस्थित जनों ने इस पर्व का आनंद लिया और एक-दूसरे के साथ मिलकर दिवाली की खुशियों को साझा किया।
Post Views: 47