लखनऊ(उत्तरप्रदेश) – सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आज 27/10/24 को कायस्थ पाठशाला इस्टेट प्रयागराज में गवर्निंग काउंसिल की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें एशिया के समस्त ट्रस्टियों और सदस्यों ने भाग लिया ,
लखनऊ में भी मेंबर इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें 40 सदस्यों के साथ मुख्य रूप से अरुण श्रीवास्तव सलाहकार समिति ,अतुल श्रीवास्तव समन्वय समिति एवं अध्यक्ष विकास नगर समिति , प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील श्रीवास्तव , शेखर कुमार जी प्रवक्ता ,अरुण कुमार श्रीवास्तव सचिवालय संघ से ,राकेश रंजन निगम ,अभिषेक सिन्हा ,आलोक भटनागर , श्याम जी , मुंशी इंद्र प्रकाश ,बिमल कांत ,अनिल श्रीवास्तव , एडवोकेट अनिल ,प्रदीप सिन्हा, श्याम कुमार जी ,संजय श्रीवास्तव , नरेश प्रधान मीडिया प्रभारी आदि ट्रस्टियों ने भाग लिया ,
आज के पी ट्रस्ट प्रयागराज में सर्व सम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित कर दिए गए
(1) मेंबर शिप 1100/ की जगह 100/ कर दिया गया,
(2) के पी ट्रस्ट में सदस्य बनने के लिए अब योग्यता ग्रेजुएट की जगह हाईस्कूल कर दिया गया है
(3)आयु भी अब 21 वर्ष की जगह 18 वर्ष कर दी गई है ,
(4) प्रयागराज में डायग्नोस्टिक सेंटर एवं धर्मशाला ,
लखनऊ में स्थित कुलभास्कर कॉम्प्लेक्स प्रांगण में मुंशी कालीप्रसाद कुलभास्कर जी की मूर्ति का अनावरण किया गया है , मां चंद्रिका देवी मंदिर के पास बी.के.टी. में मुंशी कालीप्रसाद विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो चुका है , बहुत सारे प्रस्ताव आज कायस्थ समाज के हित के लिए पारित कर दिए गए ,
आनंद प्रकाश श्रीवास्तव
मेंबर इंचार्ज
लखनऊ
सुशील कुमार श्रीवास्तव
प्रभारी प्रशासन
कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट
लखनऊ ईस्टेट
Post Views: 80