अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पूर्व में कॉंग्रेस और आज के भाजपा नेता संजय निरुपम जी को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने की कवायद शुरू कर महाराष्ट्र में कायस्थों को जोड़ने की मुहिम की शुरुआत अशोक सिन्हा, मुंबई महानगर भाजपा सचिव से भी की मुलाकात
नई दिल्ली – नई दिल्ली में थोड़े दिनों निवासरत मुंबई से पधारे महाराष्ट्र अध्यक्ष, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी से जब मिला तो उनके अंदर कायस्थों के प्रति प्यार को अनुभव किया और उनसे कायस्थों को जोड़ने के मुद्दे पर चर्चा भी हुई जिसमें फिल्मी दुनिया से जुड़े कायस्थ गायक, सितारों, सिने कलाकारों सहित कायस्थ राजनीतिज्ञों आदि को जोड़ने पर अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी के साथ सहमती बनी तथा साथ में महाराष्ट्र के प्रत्येक कायस्थों तक पहुंच बनाने, महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी की गठन, जिलाध्यक्षों की मनोनयन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले कार्यक्रम करने आदि की चर्चा – परिचर्चा भी हुई।
और अभी दिल्ली से प्रस्थान किये दो दिन ही हुये हैं कि उन्होंने जोड़ने की मुहिम भी शुरू कर दी और इसी क्रम में उन्होंने वरिष्ठ राजनीतिज्ञ संजय निरूपण से मुलाकात कर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का आमंत्रण दिया जिसको उन्होंने अपने हृदय से स्वीकार किया और इस प्रयास हेतु राजीव जी की जितनी प्रशंसा की जाये वो कम ही है।
विदित हो कि राजीव वर्मा जी एक सफल उद्यमी के साथ एक समाज सेवक के साथ राष्ट्र सेवक भी हैं जो बृज किशोर स्टूडेंट्स एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी के फाउंडर सचिव भी हैं और इस संस्था के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, अन्न आनंदम्, नमो वाचनालय, मेडिकल शिविर आदि चलाई जा रही है। और ये सभी सुविधाएं सर्व समाज हेतु ही हैं जिससे कायस्थ समाज अछूती नहीं रहेगी और इसका लाभ अपने कायस्थ समाज को मिलेगा।
इनके इस प्रयास पर निश्चित रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव सहित संस्था के अधिकारी – पदाधिकारी अवश्य ही हर्षित होंगे और इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है और इनके इस प्रयास पर हर्षित व्यक्त कर सभी ने अपने – अपने हृदय की गहराईयों से बधाई दी है । जय चित्रांश
Post Views: 217