अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला सदस्यों ने जलाराम वृद्ध आश्रम जाकर वृद्धों संग बिताया कुछ समय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
वडोदरा (गुजरात) – अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान एवं कायस्थ कुल गौरव डॉ अनूप श्रीवास्तव जी के दिशानिर्देश में वडोदरा में कायस्थ परिवार की महिला शक्ति की सदस्यों ने बड़ौदा में निजामपुरा स्थित जलाराम वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध माता पिता से उनका हाल पूछा और दशहरे की शुभकामनाएं दीं तथा यहां का आज के दिन खाने वाला पारंपरिक आइटम फाफडा-जलेबी खिलाया। वे सभी बहुत खुश हुए और बोले कि ऐसे ही हमें याद करते रहना। श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव के साथ कायस्थ परिवार महिला शक्ति की अनु श्रीवास्तव तथा मंजू सक्सेना ने मिलकर यह पावन कार्य संपन्न किया। मंजू जी अपनी बहु रानी श्रीमती नंदिता सक्सेना जी को भी साथ लाईं थी. उन्होंने भी इस पावन कार्य में अपना योगदान दिया. इसके पीछे यह आशय था कि जो वृद्ध तथा वृद्धा यहां अपने बाल- बच्चों से दूर अकेले रहते हों उनके साथ कुछ समय बिताकर उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाना तथा उन्हें त्यौहार में मुँह मीठा करना एक बहुत ही पावन कार्य है।
0
0

Leave a Comment

और पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता

प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजीव वर्मा जी ने मुंबई के कायस्थों से की मुलाकात और फिल्म अभिनेत्री सांसद मथुरा हेमामालिनी और फिल्म प्रोड्यूसर शशि सिन्हा को भी दिया आने का न्योता