सेवानिवृत्त प्रथम श्रेणी अधिकारी और समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन सचिव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मनोनीत हुये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अजीत सिन्हा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, अ. भा. का. महासभा की रिपोर्ट
नई दिल्ली – राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आई. आर. एस. प्रधान आयुक्त भारत सरकार डॉ अनूप श्रीवास्तव द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार लखनऊ निवासी समाजसेवी अरुण कुमार श्रीवास्तव जी को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में राष्ट्रीय संगठन सचिव की जिम्मेदारी इस आशय के साथ दी गई है कि वे कायस्थों के सर्वांगीण उत्थान में मील के पत्थर साबित होंगे और अपनी पद के अनुरूप कार्यो द्वारा कायस्थ समाज में व्याप्त समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाएंगे और प्रत्येक कायस्थों तक अपनी पहुंच को बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करेंगे और उनके द्वारा दिये गये कार्यों को बखूबी निभाएंगे और सांगठनिक ढांचे को अपने कार्यों द्वारा मजबूत करेंगे।
आप स्वर्गीय राम नंदन श्रीवास्तव के वैसे सुपुत्र हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में उत्तरप्रदेश सरकार से अपनी सेवानिवृति पाई है और आप के. पी. ट्रस्ट सलाहकार समिति के संयोजक, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संगठन मंत्री, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संरक्षक और अखिल भारतीय रेलवे यूनियन संघ संगठन मंत्री की भूमिका को भी निभा रहे हैं।
आपके मनोनयन पर मुख्य संरक्षक ए. सी. भटनागर, संस्था के संरक्षकों, कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, अधिकारियों – पदाधिकारियों, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव और डॉ अनिल कुमार सिन्हा आदि ने हर्ष व्यक्त कर आपके मंगलमय जीवन की कामना की है और सभी ने अपने – अपने हृदयतल से बधाई दी है ।
आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अजीत सिन्हा ने भी आपको अनंत शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी है।
0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *